depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Real Estate: घरों की बिक्री में उछाल, आपूर्ति और खरीद में 86 और 22 प्रतिशत की वृद्धि

फीचर्डReal Estate: घरों की बिक्री में उछाल, आपूर्ति और खरीद में 86...

Date:

नई दिल्ली। इस साल जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान घरों की नई आपूर्ति और खरीद में क्रमशः 86 प्रतिशत और 22 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। संपत्ति सलाहकार प्रॉपटाइगर डॉट कॉम ने यहा जानकारी दी है।

रियल एस्टेट प्रौद्योगिकी मंच आरईए इंडिया के पास हाउसिंग डॉट कॉम, प्रॉपटाइगर डॉट कॉम और मकान डॉट कॉम का स्वामित्व है।
प्रॉपटाइगर ने अपनी तिमाही रिपोर्ट ‘रियल इनसाइट (रेजिडेंशियल) (जनवरी-मार्च 2023)’ में कहा कि देश के आठ प्रमुख शहरों में जनवरी-मार्च, 2023 के दौरान घरों की बिक्री 22 प्रतिशत बढ़कर 85,850 यूनिट हो गई। यह एक साल पहले की इसी अवधि में 70,630 इकाई रही थी। नए घरों की पेशकश 79,530 इकाई से 86 प्रतिशत बढ़कर 1,47,780 इकाई हो गई।


तिमाही के दौरान घरों की बिक्री बढ़ी

अन्य संपत्ति सलाहकार कंपनियों की रिपोर्ट में भी कहा गया है कि पिछले एक साल में ब्याज दरों में वृद्धि के बावजूद जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान घरों की बिक्री बढ़ी है। प्रॉपटाइगर डॉट कॉम, हाउसिंग डॉट कॉम और मकान डॉट कॉम के समूह मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) विकास वधावन ने कहा, ‘‘भारतीय आवास बाजार में बिक्री और नई पेशकश दोनों में महत्वपूर्ण वृद्धि देखी जा रही है। यह विशेष रूप से चुनौतीपूर्ण वैश्विक वातावरण और घरेलू बाजार में आवास कर्ज पर ब्याज दरों में तेजी को देखते हुए उल्लेखनीय है।’’

बता दें कि वर्ष 2022 के अंतिम महीनों में दिल्ली और एनसीआर के जिलों में प्रॉपर्टी खरीद में तेजी आई है। ऐसा ही हाल देश के अन्य शहरों का भी रहा है। रिपोर्ट के अनुसार दीपावली के आसपास लोगों ने संपत्ति में जमकर निवेश किया। इससे जहां रियल एस्टेट के कारोबार में तेजी आई वहीं यह सेक्टर आर्थिक मंदी के दौर से भी उभरा है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

एकनाथ शिंदे-अजीत पवार में तीखी नोकझोंक, एनसीपी चीफ ने बैठक छोड़ी

महाराष्ट्र में सरकार चला राहु महायुति में टकराहट की...

टीम से बाहर निकाले गए बाबर, शाहीन और नसीम की भी छुट्टी

विदेशी छोड़िये, घरेलू श्रंखलाओं में लगातार मार खा रही...

बाबा सिद्दीक़ी की हत्या को लेकर राहुल-खरगे का MVA सरकार पर हमला

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या...

महादेव सट्टेबाजी ऐप मामला: मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकर यूएई में गिरफ्तार

महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर को प्रवर्तन...