RapidX: पीएम नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को रैपिडएक्स का उद्धाटन करेंगे। उससे पहले रैपिडएक्स को लेकर बड़ा अपडेट आया है। एनसीआरटीसी ने आज बुधवार को रैपिडएक्स ट्रेन की किराया सूची सूची जारी कर दी। एनसीआरटीसी ने आज रैपिडएक्स ट्रेन की किराया सूची जारी कर दी है। रैपिडएक्स रेल का किराया जानने के लिए लोग उत्साहित थे।
वीआईपी कोच में साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक किराया 100 रुपए
बताया गया कि रैपिडएक्स के प्राथमिकता खंड साहिबाबाद से दुहाई तक हर स्टेशन का किराया निर्धारित किया है। रैपिडएक्स ट्रेन में साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक एक यात्री का किराया 50 रुपए होगा। जबकि वीआईपी कोच में साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक एक यात्री का किराया 100 रुपए निर्धारित किया गया है। इसके अलावा रैपिडएक्स यात्री नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी कार्ड) भी बनवा सकेंगे। इस कार्ड को 100 रुपए से बनवाया जा सकेगा। बताया गया कि कार्ड में 2000 रुपए तक का रिचार्ज करवाया सकेगा।
प्रधानमंत्री मोदी हरी झंडी दिखाएंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्तूबर को साहिबाबाद से रैपिडएक्स कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। पहले चरण में साहिबाबाद से दुहाई तक 17 किलोमीटर लंबे प्राथमिकता खंड पर ट्रेनों का परिचालन होगा। जिसे प्रधानमंत्री मोदी हरी झंडी दिखाएंगे। यात्री 21 अक्तूबर से रैपिडएक्स में सुबह छह बजे से यात्रा कर सकेंगे।
पहले चरण में छह कोच संचालित किए जाएंगे
एनसीआरटीसी ने सभी स्टेशनों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है। पहले चरण में छह कोच संचालित किए जाएंगे। दिल्ली से मेरठ तक पूरे कॉरिडोर पर परिचालन शुरू हो जाने के बाद अगर जरूरत पड़ी तो ट्रेनों में कोच बढ़ाए जा सकेंगे। एक ट्रेन में अधिकतम नौ कोच लगाए जा सकते हैं। फिलहाल छह कोच की ट्रेन में एक कोच महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है। एक कोच प्रीमियम श्रेणी के यात्रियों के लिए और चार अन्य कोच स्टैंडर्ड हैं। फिलहाल साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक महज 17 किलोमीटर के खंड पर रैपिडएक्स ट्रेनों का संचालन 21 अक्टूबर से शुरू होगा।
अगले साल तक मोदीनगर साउथ तक ट्रेन का परिचालन शुरू करने का प्रयास
माना जा रहा है कि शुरुआती दौर में रैपिडएक्स में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या कम होगी। एनसीआरटीसी के अधिकारियों का मानना है कि अगले साल मार्च-अप्रैल तक मोदीनगर साउथ तक ट्रेन का परिचालन शुरू करने का प्रयास किया जाएगा। इसके बाद जून 2025 में मेरठ तक पूरे कॉरिडोर पर ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा। इसके बाद मेरठ, मोदीनगर, मुरादनगर और गाजियाबाद से दिल्ली तक और दिल्ली से मेरठ तक यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में वृद्धि होगी। एनसीआरटीसी के अधिकारियों के अनुसार कॉरिडोर पर प्रतिदिन आठ लाख यात्रियों के यात्रा करने का अनुमान है।