depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

राजू श्रीवास्तव का जाना : बहुत याद आएंगे गजोधर, पुत्तन और संकठा, चर्चित कॉमेडी डायलॉग से बदल दी कमेडियन की दुनिया

एंटरटेनमेंटराजू श्रीवास्तव का जाना : बहुत याद आएंगे गजोधर, पुत्तन और संकठा,...

Date:

राजू श्रीवास्तव नाम सामने आते ही लोगों के चेहरे पर मुस्कान छा जाती थी। दिमाग में संकठा,गजोधर, पुत्तन, बैजनाथ जैसे नाम घूम जाते हैं। राजू ने इन सभी नामों का अपनी कॉमेडी में जमकर उपयोग किया कि यह नाम आज देशव्यापी हो गए हैं। गजोधर तो इतना प्रसिद्ध हुआ कि खुद राजू श्रीवास्तव का नाम ही लोग गजोधर रख दिए। आज आज इस दुनिया को छोड़कर चले गए हैं। लेकिन उनकी कमेडी और पांच चर्चित कॉमेडी डायलॉग लोगों को याद रहेंगे।  राजू श्रीवास्तव के मामा का घर उन्नाव के गांव बीघापुर में है। राजू  के मुताबिक बचपन में जब वो मामा के घर जाते थे उस समय वहां बाल काटने के लिए जो नई आते थे उनका नाम गजोधर था। हमेशा मजे लेते रहते थे। राजू ने कॉमेडी की शुरुआत टीवी शो टी टाइम मनोरंजन से की थी। जहां पर वो सुरेश मैनन और ब्रजेश हारजी के साथ नजर आए। 3 जून 2005 को जब द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज शुरू हुआ तो राजू की किस्मत पलट गई। यहां गजोधर बनकर उन्होंने सबका दिल जीत लिया था।

डायलॉग 1ः जब स्टेशन पर पहुंचे थे गजोधर

राजू की कॉमेडी का बड़ा हिस्सा रेलवे स्टेशन के आसपास रहा है। “ऐ यादव, संकठा, गजोधर, बिरजू, ई ट्रेन अपना छूटा या बाजू वाला” इतना अधिक पॉपुलर हुआ कि आज इस पर सबसे अधिक मीम्स बनते हैं। 

डायलॉग 2 : लोवर बर्थ के टिकट को मारामारी

द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज के मंच पर ही राजू ने लोवर बर्थ को लेकर जबरदस्त धाकड़ कॉमेडी की थी। एक व्यक्ति 500 रुपए अधिक चुकाकर लोवर बर्थ टिकट लेता है। हवा खाते हुए जाते हैं, तभी एक महिला अपनी बूढ़ी सास के साथ आती है। विनती करती है कि लोवर बर्थ दे दीजिए। द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज शो के जज शेखर सुमन ने भी कहा था कि राजू जितनी मजेदार कॉमेडी करते थे कि उतने बेहतर उनके फेशियल एक्सप्रेशन रहते हैं।

डायलॉग 3ः जागते रहो, मेरे भरोसे न रहो

राजू श्रीवास्तव ने अपनी बिल्डिंग के गार्ड को लेकर भी एक कमेडी वाली कहानी सुनाई थी। बिल्डिंग के सारे लोग इकट्ठा हुए और तय हुआ कि गार्ड को नौकरी से निकाल दिया जाए। ऐसा इसलिए क्योंकि गार्ड जागते रहो तो बोलता था, लेकिन आगे धीरे से बोलता, मेरे भरोसे न रहो।

डायलॉग 4ः जब रालू आए गोरा बनाने वाली क्रीम

राजू ने कभी किसी के रंग को लेकर कॉमेडी नहीं की। गोरा करने वाली क्रीम के ऐड को लेकर लगातार क्रिटिसाइज किया। लाफ इंडिया लाफ शो में उन्होंने कहा कि फेयर हैंडसम क्रीम का ऐड विराट कोहली कर रहे हैं जो पैदाइशी गोरे हैं। क्रीम में गोरा कर देने की इतनी क्षमता है तो मुझ पर लगवा कर चेक करें।

डायलॉग 5ः कैटरीना का नाम सावित्री होता तो 

राजू श्रीवास्तव कपिल शर्मा के मशहूर शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में पहुंचे। जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस के नाम को लेकर कॉमेडी शुरू की थी। अगर कैटरीना का नाम सावित्री देवी, आलिया भट्ट का नाम सत्यवती, कपिल का नाम रमाशंकर, सिद्धू का नाम अयोध्या प्रसाद होता तो कैसा होता? ये सभी क्या इतने प्रसिद्ध हो पाते?

राजू ने कहा था, जब मैं मुंबई आया तब लोग कॉमेडियन को बढ़िया एक्टर नहीं समझते थे। उस समय जोक्स जॉनी वॉकर से शुरू होकर जॉनी लीवर पर आकर खत्म होते थे। उस समय स्टैंड अप कॉमेडी का स्कोप नहीं था। इसलिए शुरू के दिनों में वह नहीं मिल सका जो उनको चाहिए था।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

एशिया कप अंडर-19 फाइनल समेत भारतीय टीमों को मिली तीन हार

भारतीय क्रिकेट के लिए 8 दिसंबर का दिन बेहद...

सिर्फ तीन दिन में 600 करोड़ रूपये की कमाई, फिल्म है या नोट छापने की मशीन

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 भारतीय...

डिप्टी सीएम बनने को राज़ी हुए एकनाथ शिंदे, शिवसेना नेता का दावा

वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार शाम शिवसेना...