प्रदेश के मेरठ में तीन दिनों से लगातार हो रही है बारिश जानलेवा साबित हो रही है. अभी कुछ ही दिन पहले लखनऊ में बारिश की वजह से चार साल पहले बनी एक ईमारत ढह गयी थी जिसमें कई लोगों की जानें गयी थीं, अब मेरठ में भी वैसा ही हादसा हुआ है और एक मज़िला ईमारत भरभरा कर गिर गयी. मकान के अंदर कई लोग मौजूद थे जो मलबे में दब गए, उन्हें निकलने के लिए कोशिशें जा रही हैं।
जानकारी के मुताबिक, मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र की जाकिर कॉलोनी में यह घटना हुई है, मलबे के नीचे 10 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका है। मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए मलबे को कटर से काटा जा रहा है। बचावकर्मियों के साथ स्थानीय लोग भी मौके पर मौजूद हैं और बचाव में मदद कर रहे हैं।
प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक जिस समय ये हादसा हुआ उस वक्त इस मकान में आठ लोग मौजूद थे जो मलबे में दबे हुए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम ने रेस्क्यू शुरू कर दिया और कुछ ही देर में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीमें भी मौके पर पहुँच गयी और बचाव कार्य शुरू कर दिया है.
बता दें कि पूरे प्रदेश की तरह मेरठ में भी लगातार तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है। हादसे वाला मकान एक संकरी गली में है जिसकी वजह से राहत काम में तेजी नहीं आ पा रही है। कमिश्नर सेल्वा कुमारी, आईजी एसएसपी, एडीजी डीके ठाकुर समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। गनीमत ये है कि अभी तक किसी जनहानि की खबर सामने नहीं आयी है.