लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी का माइक बंद कर दिया गया। राहुल गांधी NEET के मुद्दे पर बोलना चाहते थे। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आरोप लगाया कि NEET पर चर्चा की मांग के दौरान राहुल का माइक बंद कर दिया गया। विपक्ष के नेता का माइक बंद करना शर्मनाक है। इसी तरह राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को जगदीप धनखड़ ने NEET मुद्दे पर बोलने नहीं दिया, कहा जा रहा है कि उनका माइक भी बंद कर दिया गया।
सरकार का पुराना रवैया नई लोकसभा में भी जारी है, जब अडानी मुद्दे पर संसद में बोलने पर विपक्ष को रोका गया, उनके माइक बंद कर दिए गए, उनके बयानों को रिकॉर्ड से हटा दिया गया। दरअसल, आज संसद के दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा हो रही थी। लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही NEET के मुद्दे पर सदन में हंगामा शुरू हो गया। कुछ देर बाद लोकसभा की कार्यवाही पहले दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इसके बाद जब कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो फिर वही बात होने लगी।
विपक्षी दलों ने सबसे पहले नीट पर चर्चा की मांग शुरू की। इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे ने नीट पेपर लीक का मुद्दा उठाया। खड़गे ने कहा कि नीट पर नियम 267 के तहत चर्चा होनी चाहिए।
जब दोबारा कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्षी सांसदों ने ‘पेपर लीक बंद करो’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। नीट मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे पर पूर्व प्रधानमंत्री और सत्ताधारी दल की सहयोगी जेडीएस सांसद एचडी देवेगौड़ा ने कहा कि नीट बड़ा मुद्दा है लेकिन इसकी जांच चल रही है। लाखों नीट छात्र प्रभावित हैं। लाखों छात्र परेशान हो रहे हैं लेकिन सरकार कार्रवाई कर रही है। देवेगौड़ा ने सदन को सुचारू रूप से चलाने की मांग की।