उत्तराखंड के एक रिसोर्ट में काम करने वाली रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या और यूपी के मुरादाबाद में एक रेप पीड़िता के नग्न अवस्था में सड़क पर दरिंदों से बचने के लिए सड़क पर दौड़ लगाने की घटना पर कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने भाजपा को अपने निशाने पर लिया है. भारत जोड़ो यात्रा में व्यस्त राहुल गाँधी ने कहा कि इन घटनाओं के बारे जानकार दिल दहल उठता है. राहुल ने कहा कि जब देश की महिलाएं ऐसे असुरक्षित रहेंगी तो देश कैसे आगे बढ़ेगा।
भारत जोड़ो यात्रा के 17 वे दिन केरल में मौजूद कांग्रेस नेता राहुल ने अपने ट्वीट में चिंता जताते हुए कहा कि मैं यात्रा के दौरान बहुत सी युवतियों से मिलकर उनकी बातों को सुन रहा हूँ, उन्होंने कहा कि इन युवतियों की बातों को सुनकर मैं साफ़ तौर पर कह सकता हूँ हमारा देश तभी तरक्की कर सकता है तभी आगे बढ़ सकता है जब देश की महिलायें सुरक्षित होंगी, उन्होंने कहा कि उत्तराखंड और मुरादाबाद की घटनाएं तो दिल दहलाने वाली हैं.
बता दें कि उत्तराखंड के रिजॉर्ट की रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी के अगवा और हत्या मामले में अब तक 3 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं उनमें भाजपा विधायक का बीटा भी शामिल है जो मुख्या अभियुक्त है.अंकिता पर ग़लत काम करके एक्स्ट्रा पैसा कमाने का दबाव बनाया जा रहा था, उसे रिसोर्ट में आने वाले लोगों के साथ रात में रुकने के लिए कहा जा रहा था. उत्तरखंड में भाजपा विधायक पुत्र की इस हरकत के खिलाफ बड़ा रोष है, वहीँ मुरादाबाद में रेप पीड़िता नाबालिग लड़की को दरिंदों से बचने के लिए नग्न अवस्था में सड़क पर भागने के लिए मजबूर होना पड़ा था.