depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

प्रियंका ने नुक्कड़ सभाओं से अमेठी में किशोरी लाल के लिए बनाया माहौल

उत्तर प्रदेशप्रियंका ने नुक्कड़ सभाओं से अमेठी में किशोरी लाल के लिए बनाया...

Date:

अमेठी से तीन मई को जब राहुल गाँधी की जगह किशोरी लाल शर्मा ने कांग्रेस पार्टी की तरफ से नामांकन किया था तब रायबरेली राहुल का नामांकन कराने से पहले प्रियंका गाँधी 10 मिनट के लिए अमेठी में रुकी थी और लोगों से वादा किया था कि वो 6 तारिख को वापस आएँगी और सब मिलजुलकर अमेठी का चुनाव लड़ेंगे। प्रियंका 6 मई को रायबरेली पहुँच गयी और सीधे चुनाव अभियान की शुरुआत कर दी. पिछले दो दिनों में प्रियंका गाँधी ने रायबरेली की दो विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया और दर्जनों नुक्कड़ सभाएं की और आज उनका अमेठी दौरा था जहाँ दिनभर उनका तूफानी चुनावी दौरा रहा, अमेठी में आज एक दिन में ही उन्होंने एक दर्जन नुक्कड़ सभाएं करके किशोरी लाल शर्मा के लिए वोट माँगा।

सलोन विधानसभा मेंमें मटका, कमालगंज, सलोन,परशेदपुर, डीह, नसीराबाद, परैयान मकसार, गाँधीनगर l तिलोई विधानसभा में बस अड्डा जायस, वहाबगंज, वहाबपुर थाना में उनकी नुक्कड़ सभाएं हुईं, इन सभाओं में प्रियंका गांधी नें कहा कि नेता का सबसे पहला धर्म और कर्तव्य जनता की सेवा है और इस परंपरा का निर्वाह मेरे पूरे परिवार ने किया lआप की सेवा की परम्परा निभाते हुए हमारा पूरा परिवार आप से जुड़ा रहा और यह जुड़ाव राजनैतिक नहीं बल्कि पारिवारिक रहा है l आपका हमेशा से समर्थन और प्यार का मिलना ही कांग्रेस की शक्ति और विश्वास रहा है l आपके प्यार ने हमें हमेशा मजबूत बनाया और हमारे सेवा भाव ने आपको मजबूत l

प्रियंका ने कहा कि मेरे पिताजी, मेरी माताजी,और फिर मेरे भैया ने आपके विकास के लिए कार्य किया लेकिन इधर कुछ वर्षों में राजनीति बिल्कुल बदल गई है l पहले राजनीति के केंद्र बिंदु में सेवा भाव था,देशभक्ति थी l लेकिन आज की राजनीति मात्र सत्ता पाने की राजनीति है l आज मौजूदा केंद्र सरकार राजनीति बस इसी बात की करती है कि कैसे किसी भी हाल में सिर्फ और सिर्फ सीटें जीती जाएं और अपनी सरकार बनाकर अपनी स्वार्थ सिद्धि की जाये l भले ही इन्हें सत्ता पाने के लिए विधायकों की खरीद फरोख्त भी करनी पड़े इन्हें स्वीकार है l हर गलत तरीकों से ये मात्र सत्ता पर अपनी पहुंच बनाना चाहते हैं l प्रियंका ने कहा कि भैया के सामने जब ये चुनाव लड़ने आए तो इनका उद्देश्य सेवाभाव की राजनीति नहीं बल्कि किसी भी प्रकार से राहुल गांधी जी को हराना था और हराने के लिए इन्होंने इतनी गलत गलत बातें बोली जिनको सुनकर हम भी चौंक जाते थे l इस नई सत्ता लोलुप राजनीति में भैया की हार भी हुई l लेकिन इन 5 सालों में आपको क्या मिला? आपके विकास के लिए कौन-कौन से कार्य किए गए? जितनी बातें हैं ये अपने जुमलों में बोलते है, धरातल पर अगर वो मौजूद नहीं है,तो उनके उन बातों को उत्तर सिर्फ आप दे सकते हैं l

प्रियंका ने कहा ये लोग बेरोजगारी और महंगाई जैसे जनता के जुड़े मुद्दों पर बात नहीं करते हैं। और अगर सत्ता कांग्रेस की आई तो जो कहा जा रहा है वो पूरा होगा l नौजवानों को रोजगार मिलेगा और ग्रेजुएट को एक लाख रुपये दिए जाएंगे अप्रेन्टिस के साथ ज़ब तक की उसकी स्थायी नौकरी नहीं लग जाती l प्रियंका ने कहा कि उनकी पार्टी का अमेठी के लोगों के साथ सालों पुराना रिश्ता है साथ है अमेठी निर्वाचन क्षेत्र और यहाँ के आप सभी लोग एक बार फिर तैयार हैंl आप सभी का समर्थन के एल शर्मा जी के सच्चाई और निष्ठा को अवश्य मिलेगा l जब मैं अपने पिताजी के साथ चुनाव प्रचार के लिए पहले आई थी तो हम अपने काम पर आपसे वोट मांगते थे, विकास के नाम पर वोट माँगते थे l हम आपसे कोई फिजूल बात करके आपसे वोट नहीं मांग रहे हैं विकास के नाम पर और जिससे आपकी तरक्की हो उसके नाम पर वोट मांगते हैं l

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

फूलपुर-प्रयागराज में राहुल और अखिलेश को सुनने के लिए बेकाबू हुए लोग

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी...

क्या ये चुनावी मौसम के बदलते मिज़ाज की झलक है

अमित बिश्नोईक्या इसे बदलते चुनावी मौसम का बदलता मिज़ाज...

नेपाल ने भी लगाया एवरेस्ट और MDH मसलों पर पाबन्दी

भारत के दो सबसे मशहूर मसाला ब्रांड एवरेस्ट और...

क्या गौतम स्वीकारेंगे BCCI का ऑफर?

अमित बिश्नोईगौतम गंभीर अपने नाम की तरह ही काफी...