कांग्रेस की शीर्ष नेता और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को दिल्ली विधानसभा में कालका जी सीट से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी द्वारा उनके गालों पर की गई विवादित टिप्पणी को “हास्यास्पद” बताया और कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान गंभीर मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए न कि ऐसी “अप्रासंगिक” बातों पर।
प्रियंका गाँधी की यह टिप्पणी रमेश बिधूड़ी द्वारा पिछले शनिवार को कालकाजी में एक चुनावी बैठक के दौरान की गई टिप्पणी के कुछ दिनों बाद आई है जिसमें उन्होंने कालका जी के लोगों से वादा किया था कि अगर वो जीते तो वह वहां की सड़कों को “प्रियंका गांधी के गालों की तरह” बनाएंगे। हालाँकि बाद में विवाद होने के बाद भी उन्होंने अपने बयान को वापस नहीं लिया था और उसके बचाव में वो हेमामालिनी पर लालू यादव की टिप्पणी को सामने रख रहे थे लेकिन बाद शायद टॉप लीडरशिप से दबाव पड़ने के बाद बिधूड़ी ने अपनी टिप्पणी वापस लेते हुए खेद व्यक्त किया।
प्रियंका गाँधी ने रमेश बिधूडी की टिपण्णी पर दिए गए जवाब में कहा कि यह एक हास्यास्पद टिप्पणी है और अप्रासंगिक है। दिल्ली चुनाव हो रहा है और हमें दिल्ली के लोगों के महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात करनी चाहिए। रमेश बिधूड़ी ने इसके बाद रविवार को मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ भी विवादित टिप्पणी की, बिधूड़ी ने कहा कि आतिशी ने अपना बाप बदल लिया, बता दें कि कालकाजी में उनका मुकाबला दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी से है. बाद में चुनाव आयोग ने भी रमेश बिधूड़ी के बयानों की निंदा करते हुए कहा कि वो कोई कानूनी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं और दिल्ली की जनता को फैसला करने दें कि वो महिलाओं के प्रति इस तरह की भाषा का प्रयोग करने वालों के साथ कैसा सलूक करे. इस समय पावर जनता के हाथ है.