depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

G20 summit Varanasi: G20 सम्मेलन में PM मोदी का विशेष वीडियो संबोधन आज, विकास पर होगी चर्चा

इंटरनेशनलG20 summit Varanasi: G20 सम्मेलन में PM मोदी का विशेष वीडियो संबोधन...

Date:

G20 summit Varanasi: भारत की अध्यक्षता में हो रहे जी-20 समूह के सम्मेलनों के कार्यक्रम में आज हस्तकला संकुल में विकास मंत्रियों की बैठक होगी। इस बैठक की अध्यक्षता विदेशमंत्री डा. एस जयशंकर करेंगे। विदेशमंत्री डॉ. एस जयशंकर के अनुसार, बैठक शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन विशेष वीडियो द्वारा किया जाएगा। इसके बाद मंत्री समूह आपसी कूटनीतिक संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा करेगा। इस बैठक में संस्कृत और तकनीक विरासत के आदान प्रदान पर भी जोर दिया जाएगा।

दो सत्रों में विकास मॉडल के भविष्य के होगी चर्चा

भविष्य में आने वाले विकास मॉडल पर भी इस बैठक में जी20 देश के प्रतिनिधि आपस में चर्चा करेंगे। इसके लिए दो सत्र रखे गए हैं। पहले सत्र में बहुपक्षवाद में तेज प्रगति के लिए सामूहिक रणनीति बनाई जाएगी। दूसरे सत्र में हरित विकास पर चर्चा की जाएगी। इसमें पर्यावरण के बचाव के लिए जी 20 देशों के समूह को एक जीवनशैली अपनाने पर जोर देने पर बल दिया जाएगा।

दुनिया की अर्थव्यवस्था में बहम भूमिका निभा रहे जी 20 देश

दुनिया की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में जी 20 के देश महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। जी-20 देशों के सभी मेहमान रविवार को वाराणसी पहुंच गए थे। एयरपोर्ट से होटल तक और काशी के गंगा घाटों में हुए स्वागत से सब मेहमान गदगद हैं। मेहमानों ने वाराणसी में गंगा और वहां सभ्यता व संस्कृति को नमन किया। मेहमानों ने काशी के धार्मिक महत्व को बाखूबी समझा।

विश्व प्रसिद्ध काशी गंगा आरती की अद्भुत छटा देख मेहमान मंत्रमुग्ध हो गए। जी-20 देशों की तीन दिवसीय बैठक (11-13 जून) की शुरूआत देर शाम गाला डिनर के साथ शुरू हो चुकी है। विदेशमंत्री डॉ. एस जयशंकर और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में जी20 देशों के विकास मंत्रियों का स्वागत किया गया।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

श्रद्धा, कीर्तिमान और विवादों के साथ हुआ महाकुम्भ का समापन

विश्व का सबसे बड़ा समागम माना जाने वाला महाकुंभ...

महायुति में अविश्वास और नाखुशी का माहौल

तौक़ीर सिद्दीक़ीमहाराष्ट्र चुनाव के तीन महीने हो गए हैं...

नितीश कैबिनेट का विस्तार, भाजपा के सात नए चेहरे शामिल

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को भाजपा...

अमरीका की नागरिकता चाहिए तो 5 मिलियन डॉलर खर्च करो

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अमीर अप्रवासियों के लिए तथाकथित...