प्रधानमंत्री मोदी की बातों का असर अब उन्हीं की पार्टियों के नेताओं और समर्थकों पर नहीं हो रहा. असम में एक थिएटर में घुसकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फिल्म ‘पठान’ के पोस्टर फाड़ दिए और उन्हें जला दिया था. बता दें कि इस थिएटर में फिल्म ‘पठान’ की स्क्रीनिंग की जानी थी. इस पूरे मामले में दिलचस्प बयान असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा का आया. उन्हें शाहरुख़ खान के बारे में कोई जानकारी नहीं है, पत्रकारों के सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि कौन हैं शाहरुख खान. हालाँकि इस तरह की बात हिमंत बिस्वा शर्मा ने पहली बार नहीं कही, वो अक्सर लोगों के बारे में जानकारी नहीं रखते। कुछ समय पहले भी उन्होंने इसी तरह की बात तब कही थी जब गुजरात के कांग्रेस नेता जिग्नेश मेवाणी को असम पुलिस गिरफ्तार करके ले गयी थी तब भी उन्होंने जिग्नेश मेवाणी के बारे में कहा था कौन है वो, मैं तो उन्हें जनता ही नहीं.
हिंदी फिल्मों की जगह असमिया फिल्म देखने की बात
बहरहाल असम के मुख्यमंत्री ने फिल्म पठान के विरोध पर कहा कि शाहरुख़ खान ने उन्हें कोई फ़ोन नहीं किया है, अगर करेंगे तो वो ज़रूर कुछ देखेंगे । हिमंत बिस्वा सरमा ने आगे कहा कि हम देखेंगे की क्या हुआ, अगर किसी ने कानून तोडा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। हालाँकि उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि लोगों को हिंदी फिल्मों की जगह असमिया फिल्म की चिंता करनी चाहिए। लोगों को असमिया फिल्म ‘डॉ बेजबरुआ-पार्ट 2’ देखना चाहिए जो जल्द ही रिलीज़ हो रही है.
पहले दिन 40 करोड़ की कमाई का अनुमान
बता दें कि शाहरुख़ की फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज़ हो रही है. एडवांस बुकिंग में फिल्म के दो दिन में दो लाख से ज़्यादा टिकट बिक चुके है. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार एडवांस बुकिंग को देखते हुए कहा जा सकता है कि फिल्म की पहले दिन कमाई 40 करोड़ से अधिक होने वाली है. फिल्म के बेशरम रंग गाने में दीपिका पादुकोण की भगवा बिकनी पर भाजपा और दूसरे हिन्दू संगठनों ने काफी बवाल मचाया था. हालाँकि बाद में प्रधानमंत्री ने इस तरह के मामलों से पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को दूर रहने को कहा था.