आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के उस बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि मुसलमानों ने चूँकि एक समय देश में राज किया और फिर राज करेंगे वाली भावना को छोड़ना होगा पर शिवसेना के पूर्व प्रवक्ता संजय राउत ने निशाना साधते हुए कहा कि हर समय सिर्फ हिन्दू मुसलमान की बातें करने, लोगों के मन में डर पैदा करने की बातों से देश में एकबार विभाजन की स्थिति पैदा हो जाएगी। राउत ने कहा कि इस तरह की राजनीति बहुत दिनों तक नहीं चलेगी.
फिर बन जायेंगे विभाजन जैसे हालात
शिवसेना सांसद ने कहा कि इस समय देश में 20 करोड़ से ज्यादा मुसलमानों की आबादी है। अगर चुनावी राजनीति के लिए आप बार-बार हिंदू मुसलमान करते रहेंगे तो देश के फिर टूटने का खतरा पैदा हो जाएगा, एकबार फिर विभाजन जैसे हालात बन जायेंगे। शिवसेना नेता संजय राउत ने आगे कहा कि मोहन भागवत जी ने ये बात सामने रखी है तो भाजपा को इस पर गौर करना चाहिए, आप ज्यादा दिन तक डर पैदा करके राजनीति नहीं कर सकते।
क्या कहा था संघ प्रमुख ने
बता दें कि आरएसएस के मुखपत्र पांचजन्य में छपे एक साक्षात्कार में मोहन भागवत ने कहा कि देश में इस्लाम को कोई खतरा नहीं है लेकिन मुसलमानों को हम बड़े हैं, हम एक समय राजा थे,फिर से राजा बनेंगे, इस तरह का भाव छोड़ना पड़ेगा। भागवत ने यह भी कहा कि अगर कोई हिन्दू भी ऐसा सोचता है तो उसे भी यह भाव छोड़ना पड़ेगा। संघ प्रमुख ने कहा कि हिंदुत्व हमारी पहचान है, राष्ट्रीयता और सबको अपना मानने एवं साथ लेकर चलने की एक प्रवृति है तभी यहां सभी धर्म फले-फूले हैं।