depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Bihar Cabinet Expansion Live Updates: बिहार में नितीश मंत्रिमंडल का विस्तार, राजद के सबसे ज़्यादा मंत्री

पॉलिटिक्सBihar Cabinet Expansion Live Updates: बिहार में नितीश मंत्रिमंडल का विस्तार, राजद...

Date:

बिहार में पिछले दिनों सरकार से भाजपा की विदाई के बाद नए सिरे से नितीश कुमार के नेतृत्व में ही बनी महागठबंधन सरकार के दो सदस्यीय मंत्रिमंडल में आज 31 नए मंत्रियों को शामिल कर उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी. नीतीश मंत्रिमंडल में आज राजद के 16, जदयू के 11, कांग्रेस के 2, ‘हम’ के 1, और एक निर्दलीय नेता ने शपथ ली है. 

बता दें कि महागठबंधन के घटक दलों के बीच एक सैद्धांतिक समझौता हुआ जिसके अनुसार बिहार विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी राजद को सबसे ज्यादा मंत्री पद मिले, वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जेडीयू दूसरे नंबर पर रही. समझते के अनुसार जनता दल यूनाइटेड के पास पुराने विभाग रहेंगे और राजद  के पास सब भाजपा के मंत्रियों के विभाग होंगे. पिछली सरकार की अगर बात करें तो इस सरकार में वित्त और शिक्षा मंत्रालय की बदला-बदली हुई है, वित्त इस बार जनता दल यूनाइटेड के पास रहेगा जबकि शिक्षा राजद को सौंपा जाएगा. नीतीश कुमार की नयी कैबिनेट में ओबीसी/ईबीसी से 17, उच्च जाति से 6, मुस्लिम समुदाय से 5 और एससी से 5 विधायकों को मंत्री बनाया गया है. 

Read also: UP News Live: अटल की चौथी पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री योगी ने किया प्रतिमा पर माल्यार्पण, लखनऊ में संगीतमय प्रस्तुति

जनता दल यूनाइटेड से जिन विधायकों को मंत्री पद मिला है उनमें विजय चौधरी – सरायरंजन, विजेंद्र यादव – सुपौल, अशोक चौधरी – MLC, श्रवण कुमार – नालन्दा, संजय झा – MLC, लेसी सिंह – धमदाहा, जमा खान – चैनपुर, जयंत राज- अमरपुर, सुनील कुमार- भोरे,  मदन सहनी – बहादुरपुर और शिला मंडल –  फुलपरास शामिल हैं. राजद की ओर से तेजप्रताप यादव- हसनपुर, आलोक मेहता- उजियारपुर, अनिता देवी- नोखा,  कुमार सर्वजीत- बोधगया, समीर कुमार महासेठ – मधुबनी,  मो शाहनवाज -जोकीहाट, चंद्रशेखर- मधेपुरा,  रामानंद यादव- फतुहा, सुरेंद्र यादव- बेलागंज, कार्तिकेय मास्टर, इसराइल मंसूरी- कांटी, शमीम अहमद-नरकटिया, सुरेंद्र राम- गरखा, सुधाकर सिंह- रामगढ़, ललित यादव और जिंतेंद्र राय को मंत्री बनाया गया है. कांग्रेस की ओर मुरारी गौतम – चेनारी और अफाक अहमद – कस्बा को मंत्री पद मिला है, हम की ओर से संतोष मांझी निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह -चकाई को भी नितीश मंत्रिमंडल में जगह मिली है.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

फीकी रही पंत की वापसी, पंजाब ने दिल्ली को हराया

डेढ़ साल बाद क्रिकेट में वापसी करने वाले दिल्ली...

वरुण अपनी माँ के लिए करेंगे चुनाव प्रचार, नहीं लड़ेंगे चुनाव

फाइनली अब ये स्पष्ट हो गया है कि पीलीभीत...

चैम्पियन चेन्नई के आगे RCB पस्त

नए कप्तान के नेतृत्व में चैम्पियन चेन्नई ने IPL...

बिल्डरों की मनमानी पर रेरा ने चलाया बुलडोज़र

अक्सर ये देखा गया है कि डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा...