भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए उन्हें अहंकारी और छोटी समझ वाला बताया। नड्डा ने कांग्रेस नेता पर निराधार और मनगढंत आरोप की आदत का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राहुल एक बार पहले भी माफ़ी मांग चुके हैं और अब देश उनसे उनके विदेश में दिए गए बयानों के लिए फिर माफ़ी मांग रहा है और उन्हें माफ़ी मांगनी पड़ेगी। भाजपा माफ़ी मांगे बिना उन्हें बख्शेगी नहीं और पूरे देश के सामने उन्हें एक्सपोज़ करेगी.
रफाएल पर देश को किया गुमराह
नड्डा ने अपने ट्वीट में लिखा कि राहुल गाँधी ने पहले रफाएल के नाम पर देश को गुमराह किया, जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें फटकार लगाईं, उन्हें अपने मनगढंत आरोप के लिए शीर्ष अदालत से माफ़ी मांगनी पड़ी. इसके बाद राहुल ने पूरे देश में घूम घूमकर चौकीदार चोर है का नारा लगाया जिसपर उन्हीं की पार्टी के लोगों ने ऐतराज़ किया और 2019 के आम चुनाव में जनता ने उन्हें इस नारे के लिए सबक सिखाया और कांग्रेस पार्टी को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा.
OBC समाज का किया अपमान
नड्डा ने राहुल गाँधी को अहंकारी और छोटी समझ वाला बताते हुए कहा कि चोर चोर का शोर मचाकर उन्होंने पूरे OBC समाज को अपमानित किया। समाज और अदालत ने उनसे बार बार माफ़ी मांगने को कहा लेकिन अहंकारी राहुल गाँधी इस बात को नज़रअंदाज़ करके लगातार OBC समाज को ठेस पहुंचाते रहे. कल सूरत की अदालत में भी उन्होंने अपना अहंकार नहीं छोड़ा और लगातार अपने बयान पर अड़े रहे. अब पूरा OBC उनसे अपने इस अपमान का आने वाले चुनावों में बदला लेगा.