निर्वाचन आयोग ने त्रिपुरा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी कर दी, वहीँ सत्ताधारी भाजपा ने चुनाव प्रचार अभियान के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची भी घोषित कर दी. 60 सीटों की इस विधानसभा के लिए भाजपा का इस बार लेफ्ट और कांग्रेस पार्टी के गठजोड़ से सीधा मुकाबला है. अधिसूचना के मुताबिक नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 30 जनवरी है, दो फरवरी तक नाम वापस लिए जा सकते हैं जबकि मतदान 16 फरवरी को होगा।
योगी आदित्यनाथ भाजपा के एक्स फैक्टर
त्रिपुरा के चुनाव अभियान में यूँ तो सारा ज़ोर प्रधानमंत्री मोदी पर है लेकिन भाजपा के लिए एक्स फैक्टर के रूप में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम सबसे प्रमुख है. प्रधानमंत्री के अलावा स्टार प्रचारकों में सबसे प्रमुख नाम योगी आदित्यनाथ का ही है. योगी आदित्यनाथ की डिमांड अब लगभग हर राज्य के चुनावों में भाजपा के उम्मीदवार करते हैं. गुजरात में भी उन्होंने बहुत सी सभाएं की थी जहाँ भाजपा को प्रचंड बहुमत मिला था लेकिन हिमाचल में शायद योगी का करिश्मा काम नहीं कर पाया और भाजपा को हार मिली.
28,13,478 मतदाता, 3,328 मतदान केंद्र
ACO सुभाषीश बंदोपाध्याय ने चुनाव कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि त्रिपुरा की 60 विधानसभा क्षेत्रों में 16 फरवरी को मतदान होगा और मतगणना दो मार्च को होगी। 28,13,478 मतदाता चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 65,044 नए मतदाताओं को शामिल किया गया है। सभी 3,328 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग का प्रबंध है। सभी पोलिंग स्टेशनों पर पेयजल, बिजली, शौचालय और रैंप की सुविधाएँ उपलब्ध कराई गयी हैं।” एसीईओ ने बताया कि पूरे पूर्वोत्तर राज्य में सुरक्षा व्यवस्था सख्त है, केंद्रीय अर्धसैनिक बल मतदाताओं में विश्वास बढ़ाने के लिए लगातार गश्त कर रहे हैं।