कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रिय अध्यक्ष राहुल गाँधी के खिलाफ भाजपा के एक विधायक द्वारा कर्नाटक में दिए गए बयान को लेकर गुजरात के सूरत में दायर मानहानि के मामले निचली अदालत के फैसले के बाद दी गयी दो साल की सजा और सजा के फ़ौरन बाद रद्द की संसद सदस्यता को लेकर कांग्रेस पार्टी आज राजघाट के पास संकल्प सत्याग्रह कर रही है. इस सत्याग्रह में कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर भी भाग लेने पहुंचे। सत्याग्रह कार्यक्रम में टाइटलर के शामिल होने पर भाजपा ने निशाना साधा है.
बताया सिखों का हत्यारा
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य टाइलर की शिरकत को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता आरपी सिंह ने कहा कि इससे साफ़ पता चलता है कि किस तरह के लोग सत्याग्रह कर रहे हैं। इस सत्याग्रह में सिखों के हत्यारे भी शामिल हो गए हैं। भाजपा नेता ने कहा कांग्रेस पार्टी ऐसे लोगों के बिना रह नहीं सकती। टाइटलर को कांग्रेस पार्टी अपने हर कार्यक्रम में आमंत्रित करती है. बता दें कि फरवरी में जब टाइटलर को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य के रूप में शामिल किया गया था तब भी भाजपा ने काफी हंगामा किया था.
राजघाट के बाहर कांग्रेस का सत्याग्रह
बता दें कि अयोग्यता के मामले में कांग्रेस पार्टी आज राजघाट विरोध प्रदर्शन को पहुंची। हालाँकि राजघाट में सत्याग्रह करने की अनुमति नहीं दी गयी और कार्यक्रम को राजघाट के बाहर शिफ्ट किया गया. कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा, केसी वेणुगोपाल और पार्टी के कई अन्य सभी बड़े नेता शामिल हुए। कांग्रेस नेताओं ने इस दौरान भाजपा और मोदी सरकार पर जमकर हमले किये। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि हम डरने वाले नहीं है. हम ईंट से ईंट बजा देंगे।