केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कल एक विवादित बयान में कुछ रिटायर्ड जजों को ‘भारत विरोधी गिरोह’ का हिस्सा बताया था, मोदी सर्कार के मंत्री के इस बयान पर अब राज्य सभा सांसद और शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी है. संजय राहत ने कहा कि किरन रिजेजू का ये बयान न्यायपालिका पर दबाव बनाने और जजों को धमकाने का प्रयास है।
रिटायर्ड जजों को बताया था “एंटी इंडियन गैंग” का हिस्सा
बता दें कि दिल्ली में सहनिवार को एक मीडिया कान्क्लेव में बोलते हुए भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि कुछ रिटायर्ड जज “एंटी इंडियन गैंग” का हिस्सा हैं जो विपक्षी दल की भूमिका निभाने की कोशिश कर रहे हैं। रिजेजू के इस बयान पर संजय राउत ने सवाल किया कि यह कैसा लोकतंत्र है जिसमें कानून मंत्री जजों को धमका रहे हैं, क्या देश के कानून मंत्री को ऐसा करना शोभा देता है? केंद्रीय मंत्री का ये बयान उन जजों के लिए खतरा है जो सरकार के सामने झुकने से इनकार करते हैं। शिवसेना नेता ने कहा कि सरकार की आलोचना करने का मतलब ये बिलकुल नहीं होता कि आलोचना करने वाला देश के खिलाफ है।
राहुल क्यों मांगें माफ़ी
राहुल गाँधी के मुद्दे पर बोलते हुए राउत ने कहा कि राहुल गाँधी माफ़ी क्यों मांगें। राउत ने कहा कि वास्तव में भाजपा नेताओं ने देश और देश के राजनीतिक नेताओं के खिलाफ अनगिनत बार विदेश में जाकर बोला है. उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं देश में लोकतंत्र की संरचना पर हमला हो रहा है, देश की संवैधानिक संस्थाओं पर हमले हो रहे हैं.