उत्तर प्रदेश में निवेश लाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मुंबई में हैं जहाँ वो इन्वेस्टर समिट में शिरकत कर रहे हैं. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने बैंकर्स के साथ अहम बैठक भी की। यूपी के मुख्यमंत्री की इस कोशिश पर अब मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने कहा है कि पूंजीनिवेशक सम्मेलन के नाम पर भाजपा सिर्फ शोर मचाने का काम कर रही है लेकिन उसके पहले की तरह ही जीरो नज़र आएंगे।
अखिलेश ने पिछली इन्वेस्टर समिट्स का माँगा रिकॉर्ड
अखिलेश ने सवाल किया इसके पहले भी जो इन्वेस्टर समिट हुईं उसका रिजल्ट कार्ड कहां है? पिछली बार की इन्वेस्टर समिट में भाजपा सरकार ने लाखों करोड़ के एमओयू होने का दावा किया था लेकिन प्रदेश में कोई निवेश आता दिखाई नहीं दिया। अखिलेश ने योगी सरकार के मंत्रियों के विदेश दौरे पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि जब देश से प्रदेश में निवेश नहीं आया तो मंत्रियों और अधिकारियों को विदेशों की सैर करने भेज दिया गया. सपा प्रमुख ने कहा कि इन्वेस्टर्स यूपी से रूठे हुए हैं, वह जानते हैं कि प्रदेश में किस तरह माहौल है, उन्हें मालूम है कि इस सरकार के होते हुए यूपी में निवेश करना एक जोखिम है.
भाजपा सरकार से निराश हैं निवेशक
अखिलेश ने कहा कि अब मुख्यमंत्री जी मुंबई पहुंचे हैं रूठे हुए इन्वेस्टर्स को मनाने के लिए लेकिन भाजपा सरकार की गलत नीतियों की वजह से उत्तर प्रदेश विकास के मामले में लगातार पीछ होते जा रहा है, कोई भी निवेशक यूपी में निवेश को तैयार नहीं है. अखिलेश ने कहा कि इस हालत की ज़िम्मेदार भाजपा सरकार है. अखिलेश ने तंज़ करते हुए कहा कि झूठी उपलब्धियों के दिल्ली में होर्डिंग लगवाने वाली भाजपा सरकार अब क्या नकारात्मक उपलब्धि का उल्टा होर्डिंग लगवायेगी।