Islamist Movement Hamas’s attack on Israel: आतंकवादी संगठन हमास ने इस्राइल में 5000 रॉकेटों से हमला किया है। जिसमें 40 लोगों की मौत हुई है और 700 से अधिक घायल है। आतंकी संगठन हमास के हमले की निंदा भारत ने की है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हम इजराइल के साथ है। हमास हमलों के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि आतंकियों को इस्राइल पर हमले की बड़ी कीमत चुकानी होगी। इस्राइली वायुसेना ने गाजा पट्टा पर हमास पर जवाबी कार्रवाई की है।
भारत में इस्राइली राजदूत नाओर गिलोन ने कहा कि गाजा के आतंकवादी संगठन हमास के हमलों में बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों की मौत हुई है। कई लोगों को बंधक बनाया है। इस्राइल भी जवाबी कार्रवाई करेगा। इस्राइल आतंकियों का पीछा कर ऐसी कार्रवाई करेगा, जिससे आने वाले दिनों में कोई इस तरह के हमले दोबारा करने की हिम्मत नहीं करेगे। उन्होंने भारतीय लोगों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस्राइल का मजबूत नैतिक समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया।
इस्राइल पर हमास के हमले के पीछे ईरान
हमास के रॉकेट हमले को गंभीर बताते हुए इस्राइली रक्षा बलों के पूर्व प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जोनाथन कॉनरिकस ने कहा कि इस्राइल प्रतिक्रिया आने वाले दिनों में अभूतपूर्व होगी। जवाबी कार्रवाई केवल गाजा पट्टी तक सीमित नहीं होगी। उन्होंने आरोप लगाया है कि इस्राइल पर हमास के हमले के लिए ईरान ने धन के साथ सुविधाएं मुहैया कराई हैं। उन्होंने कहा कि यह कोई नियमित घटना नहीं है। इस्राइल की प्रतिक्रिया अब इससे अलग होनी चाहिए।
फिलिस्तीन का दावा
वहीं दूसरी तरफ फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजराइल के किए हमले में गाजा पट्टी में 198 लोगों की मौत हुई है। जबकि 1610 लोग घायल हैं। इसी बीच हमास के हमलों से तिलमिलाए इजराइल ने अपने नागरिकों को सतर्कता बरतने और व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अफवाहें न फैलाने का आग्रह किया है। इजराइल के प्रधानमंत्री आफिस से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जारी बयान में कहा है कि दुश्मन की मदद न करें।
हमास के हमले कितने भयावह हैं। इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि इजराइल में घायलों का आंकड़ा 700 के पार पहुंच गया है। सूत्रों के मुताबिक हमास के अंधाधुंध रॉकेट हमलों में घायलों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
युद्ध की विभीषिका झेल रहे देश इजराइल में हालात बदतर होने की आशंका
हमास के हमलों के कारण युद्ध की विभीषिका झेल रहे देश इजराइल में हालात बदतर होने की आशंका है। आज शनिवार शाम करीब सात बजे जारी अपडेट के अनुसार इजराइल में मृतकों का आंकड़ा 40 तक पहुंच चुका है। हमास ने इजराइल पर हजारों रॉकेट के हमले किए हैं। ऐसे में मृतकों का आंकड़ा और बढ़ने की आशंका है।
इजराइल में हमास के आतंकी हमले में नेपाल के सात नागरिक घायल हुए हैं। इजराइल में नेपाल के राजदूत के हवाले से बताया कि सात नेपाली नागरिकों के घायल होने के अलावा 17 को बंधक बनाए जाने की खबर है। हमास नागरिकों को लगातार निशाना बना रहा है। इजराइल एंबुलेंस सर्विस की तरफ से जारी बयान के अनुसार 700 से अधिक लोगों के घायल होने जबकि 40 लोगों की मौत होने की सूचना है।