हरियाणा और महाराष्ट्र में पश्चिम बंगाल में विपक्ष की हार के बाद इंडिया गठबंधन के अंदर सियासी घमासान मचा हुआ है, फिलहाल तो इंडिया गठबंधन का नेतृत्व कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कर रहे हैं लेकिन गठबंधन के नेतृत्व पर अब सहयोगी दलों की तरफ से आवाज़ें उठने लगी हैं. कल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC प्रमुख ने एक नाराज़गी भरा बयान दिया था और साथ में ये भी कहा था कि अगर उनसे कहा गया तो वो इंडिया ब्लॉक का नेतृत्व करने को तैयार हैं. ममता बनर्जी के उस बयान पर आज समाजवादी ने प्रतिक्रिया दी है, सपा नेता उदयवीर सिंह ने ममता बनर्जी के नेतृत्व वाले बयान पर कहा कि अगर ममता इंडिया ब्लॉक नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं तो समाजवादी पार्टी को कोई ऐतराज़ नहीं है.
सपा नेता ने कहा कि ममता बनर्जी एक प्रमुख नेता हैं और भाजपा का उन्होंने मज़बूती के साथ विरोध किया है. लोकसभा चुनाव में बंगाल ने उत्तर प्रदेश की तरह अहम भूमिका निभाई है जिससे इंडिया गठबंधन को आगे बढ़ने में मदद मिली, अगर सभी घटकों में आम सहमति बनती है तो समाजवादी पार्टी को ऐतराज़ नहीं होगा.
बता दें कि ममता ने शुक्रवार को कहा था कि अगर उन्हें मौका मिला तो इंडिया गठबंधन का नेतृत्व कर सकती हूं. ममता बनर्जी के इस बयान के बाद INDIA अलांयस में घमासान मचा हुआ है. ममता बनर्जी के बयान पर एनसीपी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं वहीँ राजद ने लालू यादव को इंडिया गठबंधन के असली आर्किटेक्ट बताया है. राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि लालू यादव की पहल पर ही पटना में इंडिया गठबंधन की पहली बैठक हुई थी और ममता इस बैठक में शामिल हुई थीं. वहीं शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने कहा कि हम चाहते हैं कि ममता बनर्जी इंडिया गठबंधन की एक प्रमुख भागीदार बनें. उधर ममता बनर्जी के बयान पर भाजपा की तरफ से भी प्रतिक्रिया आयी है, अपनी प्रतिक्रिया में उसने कहा कि INDI गठबंधन का कोई भी दल राहुल और प्रियंका वाड्रा के नेतृत्व में यकीन नहीं रखता है.