PM Modi US Visit: पीएम नरेंद्र मोदी आज से अमेरिका दौरे पर जा रहे हैं। पीएम मोदी अमेरिका दौरे के दौरान कल 21 जून को न्यूयार्क के संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में आयोजित योग महोत्सव में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 22 जून को वाशिंगटन में राजकीय सम्मान होगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 20 जून को भारत से अमेरिका के दौरे पर रवाना होंगे। पीएम मोदी 21 से 24 जून तक अमेरिका की आधिकारिक राजकीय यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान पीएम अमेरिका में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करेंगे।
रात्रिभोज का आयोजन
पीएम मोदी और बाइडन के बीच अकेले में द्विपक्षीय वार्ता होगी। उसके बाद दोनों की अगुआई में कई पक्षों की वार्ता होगी। इसके बाद अमेरिका राष्ट्रपति बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन प्रधानमंत्री के स्वागत में रात्रिभोज देंगे। इस रात्रि भोज में अमेरिकी राजनीति व दूसरे क्षेत्रों के गणमान्य लोग भाग लेंगे।
शुक्रवार 23 जून को प्रधानमंत्री मोदी वाशिंगटन में बड़े उद्यमियों के साथ मुलाकात करेंगे। उस दिन उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पीएम मोदी के सम्मान में दोपहर के भोज का आयोजित करेंगी। प्रधानमंत्री भारतवंशियों की एक सभा को भी दोपहर के भोज के दौरान संबोधित करेंगे। उसी दिन पीएम मोदी देर शाम मिस्र के लिए रवाना हो जाएंगे।
विमान इंजन व ड्रोन सौदों को मंजूरी की आस
वाशिंगटन में 22 जून को यूएसए राष्ट्रपति जो बाइडन और पीएम नरेन्द्र मोदी के बीच होने वाली शिखर वार्ता का उद्देश्य रक्षा और अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी क्षेत्र में भविष्य का रोडमैप तैयार करना है। इसके तहत रक्षा क्षेत्र से जुड़े उपकरणों व हथियारों को दोनों देश मिलकर बनाने से लेकर अमेरिकी कंपनियों की आधुनिक रक्षा तकनीक भारत को सौंपने का एजेंडा तय होगा।
इसके अलावा अंतरिक्ष, दूरसंचार और सेमीकंडक्टर जैसी नई प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विश्वस्त आपूर्ति श्रृंखला स्थापित करने का एजेंडा बातचीत के दौरान तय होगा। इस दौरान बड़े रक्षा सौदों को अंतिम रूप दिया जा सकता है। इन सौदों में जीई के साथ भारत में युद्धक विमान इंजन निर्माण व ड्रोन से जुड़े समझौते शामिल हैं।