BRICS: चीन ने अफ्रीका के देशों में दो सौ बिलियन मिलियन डॉलर से अधिक का निवेश कर वहां अपना नेटवर्क बनाया है। इसमें china ने सबसे अधिक infrastructure के साथ Roads, Bridges and Ports में heavy investment किया है। दक्षिण अफ्रीका की राजधानी जोहानिसबर्ग में ब्रिक्स देशों की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी की उपस्थिति से चीन के अफ्रीकी देशों में होने वाली ‘आर्थिक घुसपैठ’ पर रोक लग सकती है। इसके लिए भारत पुराने दोस्त रूस मदद ले सकता है। इसके अलवा दक्षिण अफ्रीका और रूस के बेहतर रिश्तों का लाभ उठाते हुए चीन की तरफ से किए गए निवेश को काउंटर कर सकता है।
अफ्रीका के देशों में दो सौ बिलियन मिलियन डॉलर से अधिक का निवेश
विदेशी मामलों के जानकारों का कहना है कि मंगलवार से शुरू ब्रिक्स देशों की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अफ्रीकी देशों में चीन के हस्तक्षेप को कम करने के लिए बड़े फैसले ले सकते हैं। इसी के साथ कई कूटनीतिक कदम उठा सकते हैं। दरअसल चीन ने पिछले कुछ सालों में अफ्रीका के देशों में दो सौ बिलियन मिलियन डॉलर से अधिक का निवेश कर वहां पर नेटवर्क बनाया है। इसमें China ने सबसे अधिक वहां इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ ही Roads, Bridge और ports में निवेश किया है।
मोदी रोकेंगे चीन की आर्थिक घुसपैठ
विदेशी मामलों के जानकार की माने तो जोहानिसबर्ग में हो रही ब्रिक्स देशों की बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। जानकारों के मुताबिक 2019 कोविड काल के बाद ब्रिक्स देशों की यह पहली बैठक है। जिसमें सभी नेता बैठक में आमने-सामने मौजूद होंगे। ऐसे में सभी देश के राष्ट्राध्यक्षों की मौजूदगी में नए तरीके से पांचों देशों के आपसी तालमेल के साथ भविष्य की आर्थिक रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी।
हालांकि जानकार कहते हैं कि इस दौरान चीन की अफ्रीकी देशों में होने वाली आर्थिक घुसपैठ पर लगाम लगाए जाने वाली रणनीति को मजबूती के साथ काउंटर करना जरूरी होगा। पीएम नरेंद्र मोदी की कोशिश होगी कि इस दौरान वह भारत की तरफ से अफ्रीकी देशों में किए जा रहे निवेश को लेकर दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील सहित वहां के सभी अफ्रीकी देशों को बड़ा संदेश देने में कामयाब हो जाए।
रूस करेगा भारत की बड़ी मदद!
विदेशी मामलों के जानकारों का कहना है कि दक्षिण अफ्रीका और रूस के संबंध हाल के दिनों में और मजबूत हुए हैं। भारत को इसका बड़ा लाभ मिलने की उम्मीद है। भारत और रूस अपने पुराने मजबूत रिश्तो के चलते दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील सहित इस महाद्वीप के अन्य देशों में चीन की अपेक्षा अधिक विश्वास पैदा कर सकता है। ऐसी दशा में भारत दक्षिण अफ्रीका के पूरे महाद्वीप में निवेश का रोड मैप और खाका तैयार कर चीन को बहुत बड़े स्तर पर काउंटर करने की हालत में होगा।
अफ्रीकी देशों के दूतावासों में तैनात रहे विदेश सेवा के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी एचएम सिन्हा का कहना है कि चीन ने अफ्रीकी देशों में बड़ा निवेश करके वहां की सरकारों को अपने हक में करने के साथ ही अपना बड़ा नेटवर्क इन देशों के माध्यम से मजबूत करने की कोशिश की है। चीन ने मजबूत किए गए नेटवर्क के माध्यम से अपने व्यापार को बढ़ा ही दिया है इसी के साथ वह अफ्रीकी महाद्वीप से यूरोप और अमेरिका पर अपनी पैनी नजर रख रहा है।