depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

मेरठ को लखनऊ से जोड़ने वाली वंदे भारत ट्रेन को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी

उत्तर प्रदेशमेरठ को लखनऊ से जोड़ने वाली वंदे भारत ट्रेन को पीएम मोदी...

Date:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मेरठ को लखनऊ से जोड़ने वाली नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। मेरठ सिटी-लखनऊ वंदे भारत दोनों शहरों के बीच मौजूदा सबसे तेज ट्रेन की तुलना में यात्रियों को करीब एक घंटे की बचत करने में मदद करेगी।

यह वंदे भारत एक्सप्रेस मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। ट्रेन संख्या-22490 वंदे भारत मेरठ सिटी से सुबह 6.35 बजे रवाना होगी और पांच मिनट के ठहराव के लिए सुबह 8.35 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी ट्रेन आखिरकार दोपहर 01.45 बजे लखनऊ एनआर स्टेशन पर पहुंचेगी। मेरठ से लखनऊ का किराया एसी चेयर कार में 1,355 रुपये होगा जिसमें 364 रुपये का खानपान शुल्क शामिल है। एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2,415 रुपये है जिसमें 419 रुपये का खानपान शुल्क शामिल है।

ट्रेन संख्या-22489 वंदे भारत लखनऊ एनआर स्टेशन से दोपहर 2.45 बजे रवाना होगी और शाम 6.02 बजे बरेली पहुंचेगी और दो मिनट का ठहराव होगा। अगला पड़ाव शाम 7.32 बजे मुरादाबाद में होगा जहां ट्रेन पांच मिनट के लिए रुकेगी और अंत में रात 10 बजे मेरठ सिटी पहुंचेगी। लखनऊ से मेरठ का किराया एसी चेयर कार में 1,300 रुपये होगा जिसमें 308 रुपये का खानपान शुल्क शामिल है। एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2,365 रुपये है जिसमें 369 रुपये का खानपान शुल्क शामिल है।

इसी तरह मदुरै को बेंगलुरु और चेन्नई को नागरकोइल से जोड़ने वाली दो नई वन्दे भारत ट्रेनों को भी पीएम मोदी ने vertually हरीझंडी दिखाकर रवाना किया। इन तीन नई ट्रेन सेवाओं की शुरुआत के साथ ही भारत के विभिन्न हिस्सों में चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की संख्या 54 हो गई है। चेन्नई एग्मोर-नागरकोइल वंदे भारत और मदुरै-बेंगलुरु वंदे भारत ट्रेनें क्रमशः दो घंटे से अधिक और लगभग 1.30 घंटे की यात्रा को पूरा करेंगी।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

इज़राइल-ईरान संघर्ष के बढ़ने पर कैसा रहेगा भारतीय बाजार

आने वाले दिनों में भारत के शेयर बाजार मध्य...

हसन नसरुल्लाह का मृत शरीर बरामद, शरीर पर कोई बड़ी चोट नहीं

लेबनानी प्रतिरोध आंदोलन हिजबुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह का...

बांग्लादेश को रौंदकर टीम इंडिया ने कानपूर टेस्ट जीता

ढाई दिन पूरी तरह बारिश से बर्बाद होने के...

बिकवालों के शिकंजे में शेयर बाजार, सेंसेक्स ने लगाया 1700 अंकों का गोता

भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी 50 ने 3...