प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के बाद कहा कि अरबपति उद्योगपति गौतम अडानी पर अमेरिका की एक अदालत में अभियोग चलाना एक “निजी मामला” है। उन्होंने यह भी कहा कि दो देशों के नेता ऐसे “निजी मामलों” पर चर्चा करने के लिए नहीं मिलेंगे।
उन्होंने यह टिप्पणी तब की जब एक पत्रकार ने उनसे और ट्रंप से पूछा कि क्या शुक्रवार को व्हाइट हाउस में हुई मुलाकात के दौरान गौतम अडानी पर अमेरिकी अदालत में अभियोग चलाने का मुद्दा उठा था। मोदी ने कहा, “सबसे पहले, भारत एक लोकतांत्रिक देश है और हमारी संस्कृति और हमारा दर्शन वसुधैव कुटुंबकम की अवधारणा पर आधारित है। हम पूरी दुनिया को एक परिवार मानते हैं। मेरा मानना है कि हर भारतीय मेरा है।”
उन्होंने पत्रकार द्वारा अडानी को प्रधानमंत्री का सहयोगी बताए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “दूसरी बात, दोनों देशों के नेता कभी भी ऐसे निजी मामलों पर मिलते, बैठते या बात नहीं करते।”