प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विधानसभा का चुनावी बिगुल फूंकते हुए राष्ट्रीय राजधानी में आज एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला। प्रधानमंत्री ने केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा, “मैं भी कोई शीशमहल बना सकता था लेकिन देश अच्छी तरह जानता है कि मोदी ने कभी अपने लिए घर नहीं बनाया, हाँ गरीबों के लिए 4 करोड़ से अधिक घर ज़रूर बनवाए हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा, मेरे लिए तो मेरे देशवासियों को पक्का घर मिले, यही एक सपना था। बता दें कि भाजपा केजरीवाल पर मुख्यमंत्री रहते हुए अपने आधिकारिक आवास पर भारी मात्रा में पैसा खर्च करने का आरोप लगा रही है और उनके तत्कालीन घर को “शीशमहल” बता रही है। पीएम मोदी की यह टिप्पणी दिल्ली में झुग्गी झोपड़ी क्लस्टर के निवासियों के लिए 1,675 फ्लैटों और वर्ल्ड ट्रेड सेंटर सहित कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद आई है। मोदी ने अशोक विहार इलाके में स्वाभिमान अपार्टमेंट में ईडब्ल्यूएस फ्लैटों के पात्र लाभार्थियों को चाबियाँ सौंपी।
आम आदमी पार्टी को ‘आपदा’ कहते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के मतदाताओं ने आगामी चुनावों में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी से खुद को मुक्त करने का मन बना लिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली के मतदाताओं ने दिल्ली को इस ‘आपदा’ से मुक्त करने का मन बना लिया है। दिल्ली का हर मतदाता कह रहा है कि अब आपदा को नहीं सहेंगे और इसे बदल के रहेंगे’।
प्रधानमंत्री ने कहा कि एक तरफ केंद्र बहुत प्रयास कर रहा है और दूसरी तरफ केंद्र शासित प्रदेश सरकार बेशर्मी से झूठ बोल रही है। उन्होंने आप सरकार पर स्कूली शिक्षा से लेकर प्रदूषण और शराब व्यापार से लड़ने तक कई क्षेत्रों में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया।