depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Rajasthan Election 2023: नागौर में बोले PM मोदी, ‘खरगे मेरे पिता को गाली दे रहे’

नेशनलRajasthan Election 2023: नागौर में बोले PM मोदी, 'खरगे मेरे पिता को...

Date:

Rajasthan Election 2023: नागौर की चुनावी सभा में पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान सचिवालय की अलमारियों, गणपति प्लाजा के लॉकर्स से नोट-सोना निकला है। मोदी काली कमाई उजागर रहा है तो कांग्रेस को परेशानी है। मुझे दिन रात गाली दी जा रही है। कांग्रेस अध्यक्ष खरगे मेरे पिताजी पर को गाली दे रहे हैं।

सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा

राजस्थान के भरतपुर में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी नागौर पहुंचे। नागौर में सभास्थल पर पहुंचने से पहले पीएम मोदी ने वीर तेजाजी मंदिर के दर्शन किए। इसके बाद सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। मोदी ने कहा कि मारवाड़ का फैसला साफ है, कांग्रेस को हटाना है और भाजपा को लाना है। माताएं-बहनें घर के कोने-कोने में सफाई करती हैं कि कहीं सफाई करना छूट न जाए। हमें ऐसी ही सफाई पूरे राजस्थान में करनी है कि किसी कोने में कांग्रेस न बचे।
सीएम गहलोत ने सच स्वीकारा!

कांग्रेस ने कुशासन भ्रष्ट और घोटालों वाली सरकार दी

पीएम ने कहा- आपने (जनता) राजस्थान से कांग्रेस की विदाई का काउंटडाउन शुरू का दिया। राजस्थान में कांग्रेस ने 5 साल में विश्वासघात के सिवाय कुछ नहीं दिया। कांग्रेस ने कुशासन भ्रष्ट और घोटालों वाली सरकार दी है। उन्होंने कहा कि पूरे दिन में एक बार जुबान पर मां सरस्वती आती हैं और सच निकलता है। आज एक जनसभा में प्रदेश के जादूगर मुख्यमंत्री के साथ ऐसा ही हुआ। उन्होंने खुद सच्चाई स्वीकार की। उन्होंने माना कि उनके उम्मीदवारों और विधायकों ने कोई काम नहीं किया। क्योंकि, वे अपनी कुर्सी बचाने में जुटे रहे। जो कांग्रेसी अपने में खोए हों, वो आपके लिए क्या करेंगे। दिल्ली दरबार अपने सीएम की कुर्सी लूटने में और मुख्यमंत्री उनसे निपटने में व्यस्त रहे। इन लोगों ने राजस्थान जनता को अपने हाल पर छोड़ा था। अब चुनाव का समय आया तो ये लोग बे-मन से एकसाथ फोटो खिंचवा रहे हैं।

पांच साल में राजस्थान में 100 मुख्यमंत्री

पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान में बार-बार हाथ मिलन कार्यक्रम होता है। मुख्यमंत्री और एक दूसरे नेता जो मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं, उनके लिए दिल्ली से बड़े नेता आते हैं और कैमरा के सामने दोनों हाथ मिलाते हैं। 5 साल में हाथ मिलन का शतक बन गया है। लेकिन मिलाप नहीं हुआ। दिल में खटास है पर ये हाथ मिलाने का दिखावा करते हैं। पिछले 5 साल में राजस्थान में 100 मुख्यमंत्री थे। जो अपने क्षेत्र में हर माफिया, हर दंगाई, हर दबंग खुद को कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री से कम नहीं मानता था। इसलिए यहां महिलाओं, दलितों और वंचितों पर अत्याचार चरम पर है।

गहलोत जी कोनी मिले वोट जी

मोदी ने कहा- पिछले कई महीनों से राजस्थान की लाल डायरी सुर्खियों में है। लाल डायरी में कांग्रेस के अपने नेता ने, कांग्रेस के कुशासन की इस कथा को विस्तार से लिखा। तभी तो मुख्यमंत्री का अपना बेटा ये लिखकर देने के लिए तैयार है कि पापा की सरकार इस बार आने वाली नहीं। अरे गहलोतजी क्या हो गया? आपका जादू आपके बेटे पर नहीं चल रहा है क्या? इसीलिए भाजपा कहती है- गहलोतजी कोनी मिले वोट जी।

मेरे पिताजी को गाली दे रहे हैं कांग्रेस अध्यक्ष

पीएम मोदी ने कहा कांग्रेस ने राजस्थान के युवाओं के साथ पाप किया है। किसानों के साथ जो धोखा हुआ बरामद हुआ धन उसकी काली कमाई है। मोदी काली कमाई उजागर करने का काम कर रहा है। कांग्रेस परेशान हो रही है। मुझे दिन रात गाली दे रही है। कांग्रेस अध्यक्ष खरगे मेरे पिताजी पर टूट पड़े, उन्हें गाली दे रहे हैं। जिनका 40 साल पहले स्वर्गवास हो गया। मुझे कितनी गाली पड़े, मेरे बारे में कितना बुरा बोला जाए। मैंने आपको गारंटी दी है कि मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता रहूंगा। आप आश्वस्त रहें कि हर भ्रष्टाचारी का हिसाब होगा। ये मोदी है कच्चा नहीं, पक्का हिसाब करता है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

दूरबीन लगाकर बैठा विपक्ष महाकुम्भ में कोई कमी नहीं ढूंढ पाया, योगी का दावा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को...

पाकिस्तानी अदाकारा ने माधुरी, ऐश्वर्या से की अपनी तुलना

मशहूर पाकिस्तानी अभिनेत्री मीरा ने खुलासा किया है कि...