रावलपिंडी टेस्ट में बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 565 रन स्कोर बनाकर पर आउट हुई, इसके साथ ही उसे पाकिस्तान पर 117 रनों की बड़ी बढ़त भी हासिल हो गयी. मुश्फ़िक़ुर्रहीम के साथ पहले लिटन दास और फिर मेहदी हसन मिराज ने पाकिस्तान की पेस बैटरी को पूरी तरह पटरी से उतार दिया। बांग्लादेश के खिलाफ एक बड़ी लीड हासिल करने का सपना देखने वाली पाकिस्तान की टीम को खुद एक बड़ी लीड खानी पड़ गयी, पाकिस्तान अब मैच जीतने के बजाये मैच बचाने के लिए संघर्ष करेगा। मैच का आज चौथा दिन था, बांग्लादेश के पास अभी भी 94 रनों की बढ़त हासिल है, पाकिस्तान ने दूसरी पारी में एक विकेट के नुक्सान पर 23 रन बनाये है, उसे पांचवें दिन मैच बचाने के लिए किसी बड़े कोलैप्स से बचना होगा।
बांग्लादेश के लिए हर बल्लेबाज़ ने मैदान पर आकर रन बनाये। पहले शादमान इस्लाम ने 93 रनों की पारी खेली, उसके बाद उनके सबसे अनुभवी बल्लेबाज़ मुश्फ़िक़ुर्रहीम ने 191 रनों की एक विशाल पारी खेलकर पाकिस्तान के मंसूबों पर पानी फेर दिया। मुश्फ़िक़ के अलावा मेहदी हसन मिराज ने अपनी आलराउंड प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए 77 रनों की शानदार पारी खेली। मुश्फिक और मिराज के बीच सातवें विकेट के लिए 196 रनों की विशाल साझेदारी बनी। दोनों ही बल्लेबाज़ों ने शाहीन आफरीदी और नसीम शाह जैसे गेंदबाज़ों के पसीने छुड़ा दिए, खासकर शाहीन अफरीदी तो विकेट को तरस गए थे. वो तो बाद में दो टेलेंडर्स के विकेट उन्हें हासिल हो गए और उनका गेंदबाज़ी का विश्लेषण थोड़ा सही हुआ.
बांग्लादेश का पाकिस्तान के खिलाफ ये सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर है। पिछले दो दिनों में पाकिस्तान के गेंदबाज़ों की जो दुर्गति बांग्लादेश के बल्लेबाज़ों ने की वो पाकिस्तान की टीम को बरसों याद रहेगी। पाकिस्तान ने जब 6 विकेट पर 448 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की तब उन्हें बिलकुल भी इस बात का अनुमान नहीं रहा होगा कि शाहीन आफरीदी जैसा गेंदबाज़ इतनी बुरी तरह फेल हो जायेगा। पाकिस्तान टेस्ट टीम के नए कोच ऑस्ट्रेलियन जैसन गिलेस्पी ने सोचा होगा कि पाकिस्तान ने बहुत बड़ा स्कोर खड़ा कर लिया है , इसके भार के नीचे बांग्लादेशी बल्लेबाज़ पूरी तरह दब जायेंगे लेकिन पहले दिन ही एक घंटे के खेल के बाद ये साफ़ हो गया था कि रावलपिंडी की पिच बल्लेबाज़ों का स्वर्ग बनने वाली है.