ऑल्ट बालाजी के विवादित पोस्टर ने इस समय हलचल मचा दी है, जिसमें देवी लक्ष्मी जैसी महिला कमल के फूल के साथ नजर आ रही है. लोग सोशल मीडिया पर एकता कपूर को धड़ल्ले से खरी-खोटी सुनाने लगे हैं। दरअसल ये पोस्टर ‘गंदी बात‘ के सीजन 6 का है, जिसमें कमल के फूल के साथ बेहद ग्लैमरस अवतार में महिला को दिखाया गया है क्योंकि इस फूल पर माता लक्ष्मी विराजमान हैं. काफी लोगों को इस पोस्टर से आपत्ति है , उन्हें ये पोस्टर बिलकुल पसंद नही आ रहा है , इसलिए गुस्से में लोग आक्रोश दिखा रहे है और ट्वीट के साथ लोग Ban #ektakapoor serials और #EktaKapoorShouldApologize जैसे हैशटैग का इस्तेमाल कर रहे हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स का आरोप है कि एकता कपूर इस पोस्टर से हिंदू देवी लक्ष्मी का मजाक उड़ा रही हैं। इस पोस्टर में महिला के सिर का आधा हिस्सा पल्लू से ढका हुआ है, लेकिन कमर का हिस्सा फ्लॉन्ट करता नजर आ रहा है. वैसे इस मंच पर जो भी दिखाया जाता है वह समाज में चल रहे वर्जित और संवेदनशील मुद्दों पर आधारित होता है. कामुक कहानियां दिखाने वाले शो ‘गंदी बात’ के इस पोस्टर पर लोगों ने आपत्ति जताई है.
‘नाम में ही बसते हैं बालाजी, काम बिल्कुल उल्टा’
‘एक ने लिखा है, ‘ऑल्ट बालाजी एकता कपूर की है, बालाजी तो नाम में ही मौजूद है, लेकिन काम बिल्कुल उलटा है, उसमें सॉफ्ट पॉर्न परोसा जाता है, भले ही लक्ष्मी जी संतुष्ट न हों.’ ऐसा ही थंबनेल बनाया गया है, एक गंदी औरत को कमल के फूल पर बिठाया गया है, इसमें मुझे ही आपत्ति है या आप सबको भी आपत्ति है?’
ऑल्ट बालाजी से इस्तीफा
हालांकि यहां बताना चाहेंगे कि एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर ने ऑल्ट बालाजी से इस्तीफा दे दिया है। अब इस प्रोडक्शन हाउस के चीफ बिजनेस विवेक कोका हैं। खबर है कि एकता और शोभा अब अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स पर फोकस कर रही हैं और इसीलिए उन्होंने ऑल्ट बालाजी को छोड़ने का फैसला किया है । उन्होंने यह भी कहा कि अब कोई और टीम उनका प्रोडक्शन संभालेगी।
‘गंदी बात 6’ 2021 में ही रिलीज हुई है
हालांकि एक सच यह भी है कि जिस ‘गंदी बात 6’ को लेकर लोग इतना हंगामा मचा रहे हैं उसका पोस्टर 2021 में वेबकास्ट किया जा चुका है आपको बता दे कि इसी साल फरवरी से इस सीरीज का 7वां सीजन भी आ चुका है.