अगर आप पासपोर्ट बनवाने जा रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है , दरअसल पासपोर्ट आवेदन के लिए ऑनलाइन पोर्टल अगले पांच दिनों तक बंद रहेगा, इसके अलावा, इस अवधि के दौरान कोई नई अपॉइंटमेंट शेड्यूल नहीं की जा सकेगी और पहले से बुक की गई अपॉइंटमेंट को फिर से शेड्यूल किया जाएगा। पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर एक नोट में कहा गया है, “Passport Seva Portal 29 अगस्त रात आठ बजे से 2 सितंबर सुबह 06:00 बजे तक तकनीकी रखरखाव के लिए बंद रहेगा। इस अवधि के दौरान यह सिस्टम किसी के लिए भी उपलब्ध नहीं होगा। 30 अगस्त 2024 के लिए पहले से बुक की गई अपॉइंटमेंट को रिशेड्यूल किया जायेगा और आवेदकों को इन्फॉर्म किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक मंत्रालय के संज्ञान में आया है कि कई फर्जी वेबसाइट और मोबाइल एप्प पासपोर्ट और संबंधित सेवाओं के लिए आवेदकों से ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने और अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने के लिए अतिरिक्त भारी शुल्क भी वसूल रहे हैं।” इसमें यह भी कहा गया है, इनमें से कुछ फर्जी वेबसाइट जैसे www.indiapassport.org, www.online-passportindia.com, www.passportindiaportal.in, www.passport-india.in, www.passport-seva.in, www.applypassport.org और कई अन्य समान दिखने वाली वेबसाइटें हैं.
बयान में आगे कहा गया है कि इसलिए भारतीय पासपोर्ट और संबंधित सेवाओं के लिए आवेदन करने वाले सभी नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे उपरोक्त धोखाधड़ी वाली वेबसाइटों पर न जाएं या पासपोर्ट सेवाओं से संबंधित भुगतान न करें। पासपोर्ट सेवाओं के लिए आवेदन करने के लिए भारत सरकार के विदेश मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट सिर्फ www.passportindia.gov.in है।