IMF News: कंगाल पाकिस्तान की सरकार और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के बीच 29 जून को हुए कर्मचारी स्तर का समझौते पर अमल करते हुए पाक ने अपना प्लान सौंपा है।। जिसके तहत अर्थव्यवस्था में तीन अरब डॉलर की standby arrangement (SBA) देने पर सहमति बनी थी।
पाकिस्तान इस समय नकदी संकट से जूझ रहा है। नकली संकट से जूझते पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) को बाह्य भुगतान से जुड़ी वित्तपोषण योजनाओं को उपलब्ध कराया है। पाकिस्तान ने वैश्विक ऋणदाता को बताया है कि वह बाह्य ऋणों को चुकाने के लिए छह अरब डॉलर की बजाय आठ अरब डॉलर की व्यवस्था करेगा।
पाकिस्तान सरकार व अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के बीच 29 जून को कर्मचारी स्तर का समझौता हुआ था। जिसके तहत महीनों तक दोनों बीच बातचीत चलती रही। इसके बाद अर्थव्यवस्था में तीन अरब डॉलर की स्टैंडबाय अरेंजमेंट (एसबीए) देने पर आईएमएफ की सहमति बनी थी। जानकारी के अनुसार आईएमएफ के कार्यकारी बोर्ड की आगामी 12 जुलाई को बैठक होगी। जिसमें पाकिस्तान के लिए एसबीए की तरफ से समीक्षा की जाएगी। सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान ने आईएमएफ को भुगतान के लिए 6 अरब डॉलर का आश्वासन दिया है।
चीन और सऊदी अरब, UAI से PAK को मदद की उम्मीद
सूत्रों ने मुताबिक चीन अब पाकिस्तान को 3.5 अरब डॉलर देगा। जिसमें इस्लामाबाद दो अरब डॉलर जमा रखेगा। जबकि बीजिंग के वाणिज्यिक बैंक उसको 1.5 अरब डॉलर देंगे। जबकि संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब भी पाकिस्तान को क्रमश: एक अरब और दो अरब डॉलर देंगे। पाकिस्तान को विश्व बैंक से भी 500 मिलियन डॉलर के अलावा एशियाई बुनियादी ढांचा निवेश बैंक से 250 मिलियन डॉलर मिलेंगा। पाक वित्त मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा, जिनेवा सम्मेलन के दौरान वादा किए गए 350 मिलियन डॉलर पाकिस्तान को मिलेगे।