UP Police Inspector Murder: प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिवाली की रात बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। लखनऊ के कृष्णानगर के मानस विहार कालोनी में पीएसी में तैनात इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी। जिस समय बदमाशों ने इंस्पेक्टर को गोली मारी, उस समय पत्नी और बेटी साथ थी।
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही
राजधानी लखनऊ में यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर की गोलियों से भूनकर हत्या करने की सनसनीखेज वारदात हुई है। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने इंस्पेक्टर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और हमलावर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
मानस विहार निवासी सतीश कुमार (52) चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज में क्वार्टर मास्टर थे। वह अपनी पत्नी व बेटी के साथ दीवाली पर रिश्तेदार के घर डिनर पर गए थे। रात करीब दो बजे वह वापस लौटे।
इंस्पेक्टर को तीन गोलियां लगीं
कार से उतरकर घर का गेट खोल ही रहे थे इसी दौरान एक बदमाश आया और उन पर फायरिंग कर दी। इंस्पेक्टर को तीन गोलियां लगीं और उन्होंने नीचे गिरकर दम तोड़ दिया। इंस्पेक्टर की पत्नी व बेटी ने पुलिस को सूचना दी। डीसीपी साउथ विनीत जायसवाल मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि मामले में अज्ञात पर हत्या का केस दर्ज किया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पांच टीमें गठित की है। सीसीटीवी फुटेज से सुराग जुटाए हैं। जल्द वारदात का खुलासा किया जाएगा।
सदमे में पत्नी और बेटी की आंखों में कैद दहशत के पल
जिस समय वारदात हुई उस दौरान सतीश की पत्नी भावना और दस साल की बेटी पाखी कार में बैठी थीं। वह दोनों कार से उतरने वाली थीं। चूंकि घर का दरवाजा खोलना था इसलिए सतीश पहले उतरे। इसी दौरान दोनों ने देखा कि सतीश को गोली मार दी गई।
वह आनन-फानन कार से उतरकर सतीश के पास गईं। वह खून से लथपथ गिर गए। चंद सेकेंड में उनकी आंखें बंद हो गईं। अस्पताल में डॉक्टरों ने सतीश को मृत घोषित कर दिया। वारदात मां-बेटी दिल और दिमाग में कैद हो गई। दोनों दशहत में हैं।