नारी- विकसित भारत कार्यक्रम में विरोधी पार्टियों पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब जब वो नारी सशक्तिकरण की बात करते हैं, कांग्रेस जैसी पार्टियां उनपर हमले करने लगती हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि सिर्फ अपने परिवार के बारे में सोचने वालों को ये बात कतई समझ में नहीं आ सकती है. प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी की संवेदनाएं और मोदी की योजनाएं, ज़मीन से जुड़े अनुभवों से निकली हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा कि बचपन में जो अपने घर में देखा, आस पास और अड़ोस पड़ोस में देखा, फिर देश घूम घूमकर अनेक परिवारों के साथ रहकर जो अनुभव किया वही आज मोदी की संवेदनाओं और योजनाओं में झलकता है. इसलिए ये योजनाएं मेरी माताओं और बहनों के जीवन को आसान बनाती हैं, उनकी मुश्किलें कम करती हैं. सिर्फ अपने परिवार के बारे में सोचने वाले परिवारवादी नेताओं को ये बात समझ में नहीं आ सकती। प्रधानमंत्री इस अवसर पर बार ये कहा कि देश में महिलाओं के लिए ऐसा करने वाले वो पहले प्रधानमंत्री हैं।
इससे पहले प्रधानमंत्री ने ‘लखपति दीदी’ योजना की महिला लाभार्थियों से बातचीत की और सशक्त नारी-विकसित भारत कार्यक्रम के तहत ‘नमो ड्रोन दीदियों’ के बीच एक हज़ार ड्रोन वितरित किए। प्रधानमंत्री ने बताया कि आज ही दस हज़ार करोड़ रुपए की राशि इन लखपति दीदियों के खाते में जमा कराई गई हैं। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर कहा कि दुर्भाग्य से पहले की सरकारों के लिए महिलाओं की मुश्किलें और उनका जीवन कभी प्राथमिकता नहीं रही, उन्होंने कहा कि अगर महिलाओं का थोड़ा अवसर और सहारा मिल जाए तो वो लोगों का सहारा बन जाती हैं।