depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

ओलम्पिक मेंस हॉकी: अंतिम क्षणों में हरमनप्रीत ने फिर मारा गोल, अर्जेंटीना से मैच हुआ बराबर

फीचर्डओलम्पिक मेंस हॉकी: अंतिम क्षणों में हरमनप्रीत ने फिर मारा गोल, अर्जेंटीना...

Date:

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एक बार फिर अंतिम क्षणों में अपना कमाल दिखाया और 58 मिनट तक मैच में पिछड़ने के बाद कप्तान हरमनप्रीत के गोल से अर्जेंटीना की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए अंक बांटने पर मजबूर कर दिया। अपने पहले मैच में न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ मैच में भी अंतिम क्षणों में हरमनप्रीत ने गोल करके 2-1 से जीत दिलाई थी.

अर्जेंटीना के खिलाफ गया मैच 1-1 से ड्रॉ रहा। अर्जेंटीना के लिए लुकास मार्टिनेज ने (22वें मिनट) में गोल किया। वहीं भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह ने खेल के 59वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर अहम गोल किया। 41 साल बाद टोक्यो में ओलंपिक पदक जीतने वाली भारतीय टीम अब पूल बी के अगले मैच में 30 जुलाई को आयरलैंड से खेलेगी। मैच के पहले क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ। हालांकि, दोनों टीमों को एक-एक पेनल्टी कॉर्नर ज़रूर मिला। अर्जेंटीना के लिए दूसरे क्वार्टर के 7वें मिनट में लुकास मार्टिनेज ने दाएं फ्लैंक से जोरदार शॉट मारा और भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश इसे बचा नहीं पाए। इससे पहले इसी क्वार्टर में भारत को लगातार तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन गोल नहीं हो सका। हाफटाइम तक अर्जेंटीना 1-0 से आगे था।

हाफटाइम के बाद अर्जेंटीना को खेल के 37वें मिनट में अर्जेंटीना को पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल करने का सुनहरा मौका मिला, लेकिन मैको कैसेला गोल नहीं कर सके। कैसेला ने गेंद को पोस्ट के बाहर मारा। इस क्वार्टर में भारत के पास भी पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करने का मौका था लेकिन वह मौका चूक गया। वहीं अर्जेंटीना ने दो पेनल्टी कॉर्नर भी गंवाए। आखिरी क्वार्टर में एक समय ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम हार सकती है क्योंकि 57वें मिनट तक वह मैच में 0-1 से पीछे चल रही थी। इसके बाद 58वें और 59वें मिनट के बीच भारत को लगातार चार पेनाल्टी कॉर्नर मिले। हरमनप्रीत तीन मौकों पर गोल नहीं कर सके, लेकिन अंत में कप्तान ने कॉर्नर को गोल में तब्दील कर भारत की लाज बचाई।

भारतीय टीम को इस मैच में 10 पेनाल्टी कॉर्नर मिले, जिसमें से वह सिर्फ एक को ही गोल में तब्दील कर सकी। भारत के अलावा पूल-बी में न्यूजीलैंड, अर्जेंटीना, आयरलैंड, बेल्जियम और ऑस्ट्रेलिया हैं। वहीं, पूल-ए में नीदरलैंड, जर्मनी, ब्रिटेन, स्पेन, दक्षिण अफ्रीका और मेजबान देश फ्रांस शामिल हैं।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

मिल्कीपुर में भाजपा जीत के करीब, नहीं चला सपा के पोस्टर बॉय का जादू

मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के चंद्रभानु पासवान समाजवादी...

आतिशी का इस्तीफा, भंग हुई दिल्ली विधानसभा

विधानसभा चुनाव में आप की हार के बाद सोमवार...

88 का आंकड़ा छूने को बेताब भारतीय रुपया, बनाया 87.95 का नया लो

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ योजनाओं की...

लगातार दूसरे दिन टूटे सेंसेक्स-निफ़्टी

वैश्विक संकेतों के बीच गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार...