मेरठ। वेस्ट यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। मेरठ, गाजियाबाद और नोएडा में कोरोना फिर से फैल रहा है। गाजियाबाद में कोरोना के अब तक पांच और नोएडा में तीन मरीज मिल चुके हैं। जबकि मेरठ में कोरोना के अभी तक दो मरीज मिले हैं। इनमें से एक मरीज दौराला ब्लाक के एक गांव का रहने वाला है। युवक ने खांसी-जुकाम की शिकायत पर मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब में अपनी जांच कराई थी। जिसमें उसको कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
मेरठ जिले में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या दो हो गई है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. अशोक तालियान ने बताया कि दोनों मरीज की हालत में सुधार है। उसे जुकाम के अलावा और कोई लक्षण नहीं है। होम आइसोलेशन में है।
रविवार को जिला अस्पताल में डीएनबी का कोर्स कर रहे युवक को कोरोना की पुष्टि हुई थी। हालांकि उनके संपर्क वाले 11 लोगों की जांच भी कराई गई थी, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। मामलों से पहले जिले में 14 फरवरी 2023 को सिंगापुर से लौटे 42 वर्षीय एक सरकारी अधिकारी को कोरोना की पुष्टि हुई थी। वह शास्त्री नगर के रहने वाले थे।
वहीं गाजियाबाद में भी कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। गाजियाबाद में अभी तक कोरोना के पांच मरीज मिल चुके हैं। इन सभी मरीजों का इलाज चल रहा है। अधिकांश होम आइसोलेशन में हैं।
Corona के मरीजों की संख्या बढ़ी, गाजियाबाद में पांच और मेरठ में मिले दो मरीज
Date: