Nuh Violence: हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा कई जिलों में फैल चुकी है। हरियाणा में हाईअलर्ट जारी किया गया है। वहीं स्थिति तनावपूर्ण देखते हुए नूंह और गुरुग्राम में भारी मात्रा में फोर्स तैनात किया गया है। हरियाणा सरकार के अनुसार, शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए गुरूग्राम के सोहना, पटौदी और मानेसर के अलावा नूंह, फरीदाबाद पलवल जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं 5 अगस्त तक बंद की गई हैं। सुरक्षा-व्यवस्था के मद्देनजर सरकार के आदेश के मुताबिक, हिंसा वाले जिलों में इंटरनेट सेवा अभी ठप्प रहेगी। इंटरनेट सेवा पांच अगस्त रात 12 बजे तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।
धार्मिक स्थलों पर पुलिस बल तैनात
नूंह में बृजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा के बाद क्षेत्र में अलर्ट है। शहर के मुख्य बाजार स्थित हनुमान मंदिर और मस्जिद के बाहर पुलिस बल तैनात है। जहां पर 24 घंटे पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। नूंह में हिंसा के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट जारी है। वहीं पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। नूंह में आज भी कर्फ्यू जारी रहेगा। हालांकि कुछ इलाकों में कफ्यू में ढील दी गई है। हिंसा को देखते हुए जिला उपायुक्त प्रशांत पंवार ने धारा 144 लागू की है। हिंसा के बाद से गिरफ्तारियों का दौर जारी है। अब तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
हरियाणा के नूंह में सोमवार को दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। जिसके बाद से अब तक 6 लोगों की मौत हिंसा की चपेट में आने से हो चुकी है।
आगजनी का प्रयास
तावडू कच्चे बाजार व पंजाबी मोहल्ले स्थित प्राचीन धार्मिक स्थलों में भीड़ ने आगजनी का प्रयास किया। घटना देर रात की है। रात को एडीजीपी ममता सिंह, एसपी वरुण सिंगला, नरेंद्र बिजारणिया आदि मौके पर पहुंचे और भीड़ को तितर बितर किया।