कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे इन दिनों भाजपा पर बढ़चढ़कर हमले कर रहे हैं इसी कड़ी में उन्होंने देश के लिए जान देने वाले कांग्रेस नेताओं के नाम गिनाते हुए भाजपा से सवाल किया था कि हमारी पार्टी के नेताओं ने अपनी जान दी, आपने क्या किया? आपके घर का कोई कुत्ता तक देश के लिए मरा है? क्या(किसी ने) कोई क़ुर्बानी दी है? खरगे के इस बयान पर सियासी बवाल मचा हुआ है. सड़क से लेकर सदन तक इस बयान के चर्चे हैं. वहीँ अब भाजपा नेता रामेश्वर शर्मा ने पलटवार करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे को सोनिया गाँधी का दरबारी कुत्ता बताया है.
कांग्रेसियों को कुत्ते गिनने की आदत
खरगे के बयान पर पूछे गए सवाल पर भाजपा ने ता कहा कि दरअसल कांग्रेस को कुत्ते गिनने की आदत हो गयी है, इन्हे आदमियों को गिनने की आदत नहीं देश भक्तों का सम्मान करने की आदत नहीं.जिस तरह से सोनिया गाँधी के दरबारी कुत्ते बने ये घुमते हैं उसी तरह से यह दूसरों को समझते हैं. जो खुद कुत्ता होता है वो दूसरे को कुत्ते की तरह देखता है. इसलिए मल्लिकार्जुन खरगे को समझना चाहिए कि खुद सोनिया के दरबार के कुत्ते बने हो इसलिए दूसरे को कुत्ता कहना अपराध है.
प्रह्लाद जोशी बोले, यह इतालवी कांग्रेस है
वहीँ केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने खरगे की टिप्पणियों की निंदा करते हुए दावा किया कि विपक्षी दल का स्वतंत्रता आंदोलन की विरासत का दावा करना गलत है यह असली कांग्रेस नहीं है, यह एक इतालवी कांग्रेस है, यह फर्जी नेताओं से भरी फर्जी कांग्रेस है. जोशी ने मल्लिकार्जुन खरगे को रबर स्टैंप भी बताया. बता दें कि कि राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान खरगे ने भारत-चीन के सैनिकों के बीच हाल में हुई झड़प को लेकर मोदी सरकार पर संसद में चर्चा से भागने का आरोप लगाया था.