लाइफस्टाइल डेस्क। Night Skin Care Tips – स्किन केयर रूटीन बेहद जरुरी होता है, सुबह के साथ ही आपको नाइट स्किन केयर भी करना जरुरी होता है। ऐसा करने से आपकी त्वचा पर ग्लो बरकरार रहता है। लेकिन साथ ही कुछ टिप्स आप जान ले, इससे त्वचा हमेशा खूबसूरत और मुलायम नजर आएगी।
हाइड्रेशन
त्वचा को जवां और मुलायम रखना चाहते है तो इसे हाइड्रेटेड जरूर करे, आप शीट मास्क, फेस सीरम और फेस ऑयल का इस्तेमाल कर सकती है। खासकर ऐसे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करे जिसमे Hyaluronic Acid मौजूद हो।
प्रोडक्ट्स
प्रोडक्ट्स ऐसे चुने जो कोलेजन को बूस्ट करने में मदद करता हो साथ ही स्किन में से डेड सेल्स को जीवनदान देता हो। इससे निखार भी वापिस आ जाता है और त्वचा खूबसूरत लगती है।
आंखों का ख्याल
आंखों की भी देखभाल करनी जरुरी होती है, इसीलिए अंडरआई के लिए अलग प्रोडक्ट का इस्तेमाल करे। खासकर ऐसे प्रोडक्ट को चुनें जो कुलिंग इफेक्ट देने में मदद करें। इससे काले घेरे भी कम होंगे और आंखों पर स्ट्रेस महसूस नहीं होगा। (Image/Freepik)