भारतीय शेयर बाजार बुधवार को तेज़ी में खुले, निफ़्टी ने 22000 के पार जाकर आज के ट्रेड की शुरुआत की, सेंसेक्स ने भी 72500 के पार कारोबार शुरू किया। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 188 अंकों की तेज़ी के साथ 72374 पर कारोबार कर रहा था वहीँ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी 70 अंकों की तेज़ी के साथ 22 हज़ार पर ट्रेड कर रहा था. बाजार में आज आईटी को छोड़कर सभी सेक्टरों में तेजी देखी जा रही है। ऑटो, पीएसयू, फिन सर्विस, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, एनर्जी, इन्फ्रा और मीडिया शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। लार्ज कैप शेयरों की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी का ट्रेंड देखा जा रहा है।
निफ्टी पैक में एसबीआई, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी लाइफ, कोल इंडिया, बजाज फिनसर्व, हिंडाल्को, ग्रासिम, कोटक महिंद्रा, एसबीआई लाइफ, सन फार्मा, जेएसडब्लू स्टील, डिविस लैब्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, टाइटन, एशियन पेंट्स, रिलायंस, अपोलो हॉस्पिटल, अडानी एंटरप्राइजेज, सिप्ला, एलटीआई माइंडट्री, एमएंडएम, आईटीसी, भारती एयरटेल, नेस्ले, ओएनजीसी,डॉ. रेड्डी, इंडसइंड बैंक, बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स और एचडीएफसी बैंक में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है।
वहीँ एचसीएल टेक, पावर ग्रिड, बीपीसीएल, इन्फोसिस, ब्रिटानिया, विप्रो, आयशर मोटर्स, मारुति सुजुकी, एलएंडटी, यूपीएल, टेक महिंद्रा, टीसीएस, अडानी पोर्ट, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा कंज्यूमर, हीरो मोटोकॉर्प, एचयूएल और एनटीपीसी में लाल निशान में कारोबार हो रहा है। वैश्विक बाजारों में तेजी का ट्रेंड देखा जा रहा है। एशिया में हांगकांग को छोड़कर करीब सभी बाजार बढ़े हुए हैं। वहीं, कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 78 डॉलर प्रति बैरल के आसपास बना हुआ है।