नई दिल्ली। निकोलस पूरन की तेज फिफ्टी ने आरसीबी के मुंह से जीत छीन ली। लखनऊ सुपर जाएंट्स के पूरन ने कोहली, प्लेसिस और मैक्सवेल की शानदार पारी पर पानी फेर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB के लिए विराट, डू प्लेसिस और मैक्सवेल ने अर्धशतक बनाये। 2014 के बाद आईपीएल 2023 में गेंदबाजी करने उतरे पर्नेल ने किफायती गेंदबाजी करते हुए लखनऊ को शुरूआती झटके दिए।
अंतिम बॉल तक चले मैच में LSG ने बेंगलुरु को 1 विकेट से हरा दिया है। शुरुआती झटके के बाद मार्कस और पूरन ने लखनऊ की पारी को संभाला और शानदार बल्लेबाजी करते हुए 200 से ऊपर रनों के लक्ष्य को 1 विकेट रहते लखनऊ ने हासिल कर लिया। एक समय लखनऊ का हाल नाजुक था। लेकिन लखनऊ ने अंतिम समय तक संघर्ष किया और अप्रत्याशित जीत हासिल की।
निकोलस पूरन ने बनाया सीजन का तेज अर्धशतक
शुरुआती झटके के बाद मार्कस स्टोइनिस ने लखनऊ की बल्लेबाजी को संभाला और 30 गेंद में 65 रन बनाए| इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे निकोलस पूरन ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 15 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया, जो इस सीजन का सबसे तेज 50 है।
इससे पहले सीएसके के बल्लेबाज रहाणे के पास सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड था, जिन्होंने पिछले मुकाबले में 19 गेंदों में 50 रन बनाए थे। लेकिन अब सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज निकोलस पूरन हो गए हैं। जिन्होंने 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 15 गेंद में अपना 50 रन पूरा किया, और 19 गेंद में 62 रन बनाये जिसमे 4 चौके और 7 सिक्स लगाये।
आरसीबी त्रिमूर्ति का अर्धशतक बेकार
पहले बल्लेबाजी करने जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर की टीम उतरी, तब किंग कोहली और कप्तान प्लेसिस ने शानदार शुरुआत दिलाई। पहले विकेट के लिए कोहली और प्लेसिस ने 11.3 ओवर में 96 रन जोड़े।
जिसके बाद कोहली 44 गेंद में 61 रन बनाकर अमित मिश्रा के शिकार बने। इसके बाद मैक्सवेल और प्लेसिस के बीच 44 गेंदों में 100 रन की साझेदारी हुई। रॉयल चैलेंजर्स ने 20 ओवर में 213 रन बनाये और लखनऊ को 214 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था।