मेरठ। मेरठ गाजियाबाद एमएलसी चुनाव ( MLC Election) के लिए आज मतदान शुरू हो चुका है। आज सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ। मेरठ में सुबह 10 बजे तक का 17.5 प्रतिशत मतदान हुआ। आज प्रदेश विधान परिषद की खाली 36 में से 27 सीट के लिए मतदान हो रहा है। इन 27 सीटों के लिए 58 जिलों के प्रधान से लेकर सांसद तक मतदान करेंगे। शनिवार को सुबह आठ बजे से शुरू हुआ मतदान आज शाम चार बजे चलेगा। मतदान के बाद 12 अप्रैल को मतों की मतगणना की जाएगी।
Read also: BSP के लिए मोर्चा संभालेंगे मायावती के भतीजे Akash Anand, जानिये क्या है पूरा मामला
योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर महाराजगंज एमएलसी चुनाव में मतदान के दौरान मतदान करने के बाद कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 की तरह ही एमएलसी चुनाव में भी भाजपा को बहुमत मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पेशेवर अपराधियों के लिए एंटी भू माफिया की कार्रवाई शुरू की जा चुकी है। यह आम जनता के लिए नहीं है। मेरठ में 17 मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हो चुका है।