depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Rs2000 Note: CRM में जमा होंगे 2000 रुपए का नोट, ATM में बचे नोट होंगे वापस

नेशनलRs2000 Note: CRM में जमा होंगे 2000 रुपए का नोट, ATM में...

Date:

Rs2000 Note: आरबीआई ने 2000 रुपए के नोट वापस लेने की घोषणा की है। RBI के इस निर्णय के बाद से बैंकों ने ऑटोमेटेड टेलर मशीन ATM ऑपरेटरों से 2000 के नोट ATM से हटाने को कहा है।

ATM अ​धिकारियों के अनुसार, 260000 ATM (व्हाइट लेबल एटीएम यानी डब्ल्यूएलए समेत) में ​3 से 5 % मशीनों में 2000 रुपए के नोट अभी हैं। शुक्रवार को RBI का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद बैंक और ATM परिचालकों ने 2000 रुपए के नोट की निकासी बंद कर दी।
एटीएम मशीनों का प्रबंधन देखने वाली एक कंपनी के वरिष्ठ अ​धिकारी ने बताया कि जहां एटीएम से सिर्फ नकदी निकाली जाती है। वहीं कैश रीसाइ​क्लिंग मशीनों CRM में कैश जमा भी किया जाता है।

अ​धिकारी ने बताया कि बैंकों ने ATM और CRM मशीनों को लेकर सूचना दी है। अब 2000 रुपये के नोट नहीं निकलेंगे। इसी तरह व्हाइट लेबल एटीएम परिचालकों ने 2000 रुपए की निकासी पर रोक लगा दी है। देश में करीब 30000-40,000 WLA हैं।

कैश रीसाइ​क्लिंग मशीनों में जमा होंगे 2000 के नोट

कैश जमा करने वाली मशीनें यानी CRM 2000 रुपए के नोट स्वीकार करती रहेंगी। इन मशीनों में ग्राहक चलन से बाहर होने जा रहे इन नोटों को जमा कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि हम सीआरएम को नोट जमा करने के लिए खुला रखेंगे। लेकिन इनसे 2000 रुपए के नोटों की निकासी नहीं होगी।

इस बीच, देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने स्पष्ट किया है कि बैंक में 2000 रुपए के बदले अन्य रुपए लेने के लिए कोई फॉर्म भरने की जरूरत नहीं होगी। RBI सर्कुलर जारी होते ही बैंकों ने ATM ऑपरेटरों से 2000 रुपए के नोट हटाने और इन्हें बैंकों को लौटाने के निर्देश जारी किए हैं।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related