Weather Forecast: आने वाले तीन दिन एनसीआर के लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने एनसीआर में लोगों को आंधी से बचने की सलाह दी है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय प्रभाव से तीन दिन यानी 26 मई तक दिल्ली सहित एनसीआर के इलाकों में बारिश की संभावना है।
झुलसा देने वाली गर्मी से परेशान दिल्ली एनसीआर और उत्तर पश्चिम भारत के लोगों को जल्द ही राहत मिलने की उम्मीद है। सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 26 मई तक अधिकतर इलाकों में बारिश के साथ आंधी भी आएगी। इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी।
रात आंधी और बारिश से कई इलाकों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के नीचे आ गया है। दिल्ली और कुछ अन्य जगहों में पिछले दिनों से तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया था। मौसम विभाग के अनुसार बारिश व तेज हवा के चलते आने वाले दिनों में गर्मी कम होने की उम्मीद है।
पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत से टकरा रहा है। इसका प्रभाव जम्मू-कश्मीर में दिखाई दे रहा है। यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश हुई है। 24-25 मई को इसका असर उत्तर पश्चिम भारत, दिल्ली-एनसीआर में दिखेगा।
Weather forecast: तीन दिन आंधी और बारिश के आसार, पश्चिम विक्षोभ दिलाएगा गर्मी से राहत
Date:
