depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Alert Message: Emergency Alert? क्या आपके मोबाइल पर भी आया, जानें क्या है मतलब

टेक्नोलॉजीAlert Message: Emergency Alert? क्या आपके मोबाइल पर भी आया, जानें क्या...

Date:

Emergency Alert Message: आजकल लोगों के मोबाइल पर अजीब से अलर्ट मैसेज आ रहे हैं। ये मैसेज आते ही लोग घबरा रहे हैं कि कहीं कोई स्कैम तो उनके साथ नहीं हो रहा है। मोबाइल स्क्रीन पर लिखकर आ रहा अलर्ट मैसेज कुछ इस तरह का है— ‘यह भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा सेल ब्रॉडकॉस्टिंग सिस्टम के माध्यम से भेजा गया एक टेस्टिंग मैसेज है’। देशभर में स्पैम कॉल और फ्रॉड कॉल का मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इसी बीच, आज बहुत से लोगों के मोबाइल में अचानक ही वाइब्रेशन महसूस किया जाने लगा। जैसे ही मोबाइल वाइब्रेट होना शुरू हुआ। कुछ मोबाइल उपभोक्ताओं ने को लगा कहीं उनके साथ कोई धोखा तो नहीं हुआ है।

जब मोबाइल वाइब्रेट हुआ तो मोबाइल के स्क्रीन पर लिखकर आ रहा था- ‘यह भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा सेल ब्रॉडकॉस्टिंग सिस्टम के माध्यम से भेजा गया, एक टेस्टिंग मैसेज है। कृपया इस संदेश पर ध्यान न दें, क्योंकि इस पर आपकी ओर से किसी तरह के जवाब की आवश्यकता नहीं है।’

इसलिए भेजा अलर्ट मैसेज

मैसेज में आगे लिखा था कि यह संदेश राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे अखिल भारतीय आपात अलर्ट सिस्टम को जांचने के लिए भेजा है। इस सिस्टम का उद्देश्य सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाना और आपात स्थिति के दौरान समय पर अलर्ट देना है।’ जिससे इसका मतलब हुआ कि दूरसंचार विभाग यह चेक कर रहा है कि अगर ऐसी कोई स्थिति आती है तो अचानक से अलर्ट भेजना है तो वह कैसे भेजा जा सकेगा। इसके लिए सरकार मोबाइल अलर्ट तैयारी कर रही है। जिससे कि सही समय पर और कम समय में सभी को चेतावनी मिल जाए।

पहले भी भेजा गए हैं ये मैसेज

बता दें कि मंत्रालय ने पहले भी इस तरह का एकबार मैसेज भेजा था। वह तारीख 17 अगस्त थी। इस दिन दोपहर को करीब 1 बजकर 30 मिनट के आसपास कई स्मार्टफोन यूजर्स को इमरजेंसी अलर्ट देखने को मिला था। उनके मोबाइल इसी तरह वाइब्रेट हुए थे।

होते रहेंगे ऐसे टेस्ट, सतर्क रहें, डरने की जरूरत नहीं

दूरसंचार विभाग के सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम की तरफ से बताया है कि इस तरह के टेस्ट समय पर होते रहेंगे। यह एमर्जेंसी वॉर्निंग ब्रॉडकास्ट सिस्टम की दक्षता और प्रभाव का आकलन करने के लिए किया है। दूरसंचार विभाग के सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम ने बताया कि आपातकालीन चेतावनी प्रसारण प्रणालियों की दक्षता और प्रभावशीलता का आकलन करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में समय-समय पर ऐसे परीक्षण किए जाएंगे।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

यूपी-उत्तराखंड छोड़ मायावती ने भतीजे को सौंपी पूरे देश की ज़िम्मेदारी

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने...

आईपीएल का मिनी ऑक्शन दुबई में, 1166 खिलाड़ी रजिस्टर्ड

विश्व कप के बाद अब आईपीएल की तैयारी शुरू...

त्वचा की देखभाल हिंदी में वेलहेल्थऑर्गेनिक

नमस्कार दोस्तों! हमारी वेबसाइट हिंदी बिजनेस बाइट्स में आपका...