नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भारत राष्ट्र समिति (BRS) नेता व तेलंगाना मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता से सोमवार को 10 घंटे पूछताछ की। ईडी ने कविता को आज फिर पूछताछ के लिए बुलाया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को दिल्ली सरकार से उसके बजट प्रस्तावों पर स्पष्टीकरण मांगा।
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि केंद्र ने मंगलवार को दिल्ली सरकार के 2023-24 के बजट को विधानसभा में पेश करने पर रोक लगा दी है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भारत राष्ट्र समिति (BRS) नेता व तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता से लगभग 10 घंटे पूछताछ की।
ईडी ने कविता को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है। बता दें कि इसी शराब घोटाले में दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को कोर्ट ने और बढ़ा दिया है। इससे आम आदमी पार्टी और मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ गई है।