depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Corona Update: पीक पर कोरोना संक्रमण, दिल्ली-हरियाणा और यूपी में भयावह हाल

कोविड-19Corona Update: पीक पर कोरोना संक्रमण, दिल्ली-हरियाणा और यूपी में भयावह हाल

Date:

नई दिल्ली। इस साल कोरोना अब अपने पीक पर पहुंच गया है। दिल्ली, हरियाणा, यूपी और महाराष्ट्र में कोरोना से हालात भयावह हो गए हैं।
बीते एक सप्ताह में कोरोना वायरस के 73,873 नए केस दर्ज किए गए हैं। इस पहले देश में कोरोना केस के 61,506 वीकली आंकडे सामने आए थे। देश में कोरोना की साप्ताहिक दर बीते साल अगस्त महीने के बाद सबसे ज्यादा है। इससे साफ है कि देश में कोरोना के मामले अब तेजी से बढ़ रहे हैं।

वहीं एक हफ्ते के आंकड़ों से साफ हुआ है कि देश के कुछ चार-पांच राज्यों में कोरोना की रफ्तार थमी हैं, लेकिन हरियाणा, दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र, तमिलनाडु समेत कुछ राज्यों के आंकड़ो से लग रहा है कि वहां कोरोना पीक पर पहुंच गया है। दिल्ली केरल के बाद मौजूदा वृद्धि के दौरान एक सप्ताह में 10,000 से अधिक नए मामले दर्ज करने वाला दूसरा राज्य बन गया, पिछले सात दिनों में संक्रमण में वृद्धि 110% से 40% तक धीमी हो गई थी।

एक हफ्ते में संक्रमण दर कम

एक हफ्ते की संक्रमण दर(TPR) लगभग दो महीनों में पहली बार कम हुई है। शनिवार को सात दिन की टीपीआर पिछले दिन के 5.58% से कम होकर 5.41% दर्ज की गई थी। देश में सक्रिय मामलों की संख्या पिछले सात दिनों में पिछले शनिवार के 57,559 से मामूली रूप से बढ़कर 67,810 हो गई। वीकेंड में संख्या घट सकती है। इस बीच देश के कई हिस्सों में विशेष रूप से पूर्वी भारत में जहां अभी तक उच्च संख्या में संक्रमण दर्ज नहीं किया गया है, कोविड मामलों में वृद्धि जारी है। बंगाल ने पिछले सप्ताह मामलों में 2.6 गुना वृद्धि दर्ज की, जिसकी कुल संख्या 1,000 से अधिक हो गई। बिहार में समान वृद्धि दर्ज की गई, जबकि राजस्थान, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और पंजाब में वृद्धि जारी रही।

महाराष्ट्र में 545 नए केस, 2 लोगों की मौत

महाराष्‍ट्र में रव‍िवार को कोरोना संक्रमण के 545 नए केस सामने आए। जबकि 2 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों की संख्‍या बढ़कर 1,48,504 हो गई है। इससे एक द‍िन पहले राज्‍य में 850 केस सामने आए थे और 4 लोगों की मौत हुई थी। वहीं रविवार को मुंबई में कोरोना के 141 नए केस और एक की मौत दर्ज हुई। पॉजिटिव आए मरीजों में से 134 बिना लक्षण वाले मरीज हैं। पॉजिटिव आए मरीजों में से 7 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से 2 को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। हालांकि, अस्पतालों में अभी भी 4,394 बेड अभी भी रिक्त हैं। मुंबई में फिलहाल 111 मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है। मुंबई में रिकवरी रेट 98.2 प्रतिशत पर है।

दिल्ली में कोरोना से दो की मौत

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 948 नए मामले सामने आए। राजधानी में दो और मरीजों ने कोविड-19 के कारण दम तोड़ दिया। आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में कोविड-19 से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 20,33,372 हो गई है। मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 26,597 पर पहुंच गया है। आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण दर 25.69 प्रतिशत दर्ज की गई है।

हरियाणा में बढ़ रहे मामले

हरियाणा के फरीदाबाद में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के 63 मामलों की पुष्टि की। 129 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। इसके साथ ही फरीदाबाद में सक्रिय मरीजों की संख्या 753 हो गई है। इनमें से 12 का उपचार अस्पतालों में चल रहा है, जबकि 741 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। पॉजिटिविटी रेट 12.83 प्रतिशत है। रविवार को 491 सैंपल लिए गए और 121 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। विभाग का दावा है कि स्थिति कंट्रोल में है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

दिल्ली में घूमे पार्टीशन म्यूजियम, मिलेगी कई रोचक जानकारी!

लाइफस्टाइल डेस्क। Partition Museum Delhi - दिल्ली अपनी विभिन्न...

रसोई Bytes: झटपट बनाएं लाहौर का फेमस स्ट्रीट फूड कतलामा!

लाइफस्टाइल डेस्क। Katlama Recipe - भारत में कई तरह...

G-7: जी-7 सम्मेलन में PM Modi ने साधा चीन पर निशाना, यूक्रेन को मदद का वादा

G-7: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार को जी-7...