भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के आसनसोल में हुए कम्बल वितरण कार्यक्रम में अफरातफरी के बाद भीड़ में भगदड़ मच गई जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लोग बुरी तरह घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक कम्बल वितरण कार्यक्रम में अनुमान से अधिक लोग पहुँच गए और फिर पहले पाने के चक्कर में धक्का-मुक्की होने लगी जो बाद में भगदड़ में बदल गयी. लोग एक दूसरे को कुचलने लगे, इसी भगदड़ में तीन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी.
पहले पाने के चक्कर में मची भगदड़
वहीँ स्थानीय पुलिस के मुताबिक इस कंबल वितरण कार्यक्रम के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आयोजकों के मुताबिक भगदड़ की घटना उस समय हुई जब शुभेंदु अधिकारी अपना भाषण खत्म कर वहां से चले गए. उनके जाने के बाद पहले कम्बल पाने के चक्कर में यह दुर्घटना हुई. बता दें कि इस कार्यक्रम का आयोजन बीजेपी नेता जितेंद्र तिवारी ने किया था जो आसनसोल के पूर्व मेयर रह चुके हैं. सभी घायलों को आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बिना अनुमति हुआ कार्यक्रम का आयोजन
वहीं इस दुर्घटना को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने शुभेंदु अधिकारी पर हमला बोल दिया है. TMC ने हादसे के लिए सीधे तौर पर नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी को दोषी ठहराया है. तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि बीजेपी ने पुलिस की अनुमति के बिना इस अवैध रैली का आयोजन कर गरीबों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया. आसनसोल पुलिस ने भी आयोजन की अनुमति न लेने की पुष्टि की है.