नए साल पर देश की राजधानी दिल्ली में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. कल देर रात कार सवार 5 लड़कों ने अपनी कार से एक लड़की की स्कूटी को टक्कर मार दी और फिर कार में फंसी स्कूटी को चार किलोमीटर तक घसीटते रहे, इस दौरान लड़की के कपडे इतने फट गए कि वो लगभग नग्नावस्था में हो गयी, लड़की की हालत इतनी ख़राब थी कि उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
सड़क किनारे पड़ी मिली लाश
दिल्ली पुलिस के आउटर जिले के DCP हरेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कल रात करीब तीन बजे पुलिस को सूचना मिली कि कंझावला इलाके में एक लड़की नग्नावस्था में सड़क के किनारे पड़ी हुई है, घटना स्थल पहुँचने पर लड़की लहूलुहान हालत में मिली, उसके शरीर पर नाम मात्र को नुचे फ़टे कपडे थे. लड़की की मौत हो चुकी थी.
पांचों लड़के हुए गिरफ्तार
पुलिस ने मामले की जाँच पड़ताल की तो पता चला कि ये लड़की स्कूटी से अपने घर जा रही थी तभी एक तेज़ रफ़्तार कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी, टक्कर के बाद स्कूटी कार में फंस गयी लेकिन कार में सवार पांच नौजवान शायद नशे में धुत थे, लड़की चार किलोमीटर तक घिसटती रही, इस दौरान उसके सारे कपडे भी फट गए और उसकी मौत भी हो गयी. पुलिस ने पांचों लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है और कार भी बरामद कर ली है. गिरफ्तार सभी लड़कों का पुलिस मेडिकल करा रही है.