भारत जोड़ो यात्रा अनन्तः बड़ी सफलता के साथ कंश्मीर में श्रीनगर के लाल चौक तक पहुँच गयी. भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच राहुल गाँधी ने लाल चौक पर तिरंगा फहराया हालंकि पहले कहा जा रहा था कि राहुल गाँधी तिरंगा लाल चौक के समीप पार्टी कार्यालय पर फहराएंगे। हो सकता है सिक्योरिटी की वजह से ऐसा कहा जा रहा हो. राहुल गाँधी के साथ उनकी बहन प्रियंका गाँधी भी मौके पर मौजूद रहीं। लाल चौक पर सुरक्षा के भारी बंदोबस्त थे हालाँकि भीड़ भी काफी थी लेकिन भीड़ को राहुल गाँधी से काफी दूर रखा गया था. तिरंगा फहराने के बाद राहुल गाँधी को लाल चौक से फ़ौरन रवाना कर दिया गया. अब कल शेरे कश्मीर मैदान पर राहुल गाँधी, विपक्षी नेताओं के साथ एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
3900 किलोमीटर से ज़्यादा चली यात्रा
इस तरह 7 सितम्बर को कन्याकुमारी से शुरू हुई इस यात्रा का लगभग पांच महीने और 3900 किलोमीटर चलने के बाद अधिकारिक रूप से समापन हो गया । इससे पहले पंथा चौक पर रात्रि विश्राम के बाद ‘भारत जोड़ो यात्रा’ आज सुबह आगे बढ़ी और 12 बजे लाल चौक पर पहुंची जहाँ पर ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ इसके बाद भारत यात्री श्रीनगर के चश्मा शाही रोड पर पड़ाव डालेंगे। शाम 6 बजे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की तरफ रात्रि भोज का आयोजन है. बता दें कि लाल चौक का कश्मीर में बड़ा राजनीतिक महत्त्व है.
राहुल ने उठाया कश्मीरी पंडितों का मुद्दा
इससे पहले सोमवार को राहुल गाँधी ने जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी पंडितों का मुद्दा उठाया. अपने ट्विटर हैंडल पर राहुल गांधी ने कश्मीरी पंडितों के साथ उस मुलाकात से जुड़े वीडियो का लिंक शेयर किया जिसमें उनकी कश्मीर में प्रवेश के समय कश्मीरी पंडितों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात हुई थी, राहुल ने वीडियो के साथ ही लिखा कि कश्मीरी पंडित आज केंद्र की भाजपा सरकार से पूछ रहे हैं कि उनका राजनीतिक इस्तेमाल करने के अलावा सरकार ने उनके लिए क्या किया। उन्होंने आगे लिखा कि कुछ जवाब है प्रधानमंत्री जी.