राजस्थान में एक मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचे बाबा रामदेव ने इस्लाम और मुसलमानों को लेकर बड़ा विवादित बयान दिया है. रामदेव ने कहा कि इस्लाम का मतलब नमाज़ पढ़ो और फिर जो चाहे करो, हिन्दू लड़कियों को उठाओ और पाप करो. यही नहीं उन्होंने ईसाई धर्म पर भी विवादित बयान दिया है और कहा है कि सिर्फ मुस्लमान और ईसाई लोग ही क्यों धर्मान्तरण करवाते हैं. रामदेव ने नमाज़ पहने वाले की तुलना आतंकवादी से भी की, उन्होंने कहा कि हर आतंकवादी नमाज़ ज़रूर पढता है.
इस्लाम में जन्नत का मतलब बताया
बाबा रामदेव ने यह बयान राजस्थान के बाड़मेर में दिया। उन्होंने कहा कि कोई इस दुनिया को इस्लाम में तो कोई क्रिश्चियन में बदलना चाहता है। रामदेव ने कहा कि इस्लाम में जन्नत का मतलब है कि मूंछे कटवा लो , दाढ़ी बढ़ा लो,टोपी पहन लो और टखने के ऊपर पायजामा पहनो। इसके बाद कहते हैं कि जन्नत में उनकी जगह पक्की हो गई है। जन्नत में उन्हें हूरें मिलेंगी। रामदेव ने कहा कि अगर उनसे पूछा जाए कि तुम्हारा धर्म क्या सिखाता है तो जवाब मिलता है कि नमाज पढ़ो और फिर जो मन में जो आए वह करो, हिंदू लड़कियों को उठाओ। रामदेव ने कहा बहुत से मुसलमान ऐसा करते हैं लेकिन नमाज जरूर पढ़ते हैं।
ईसाईयों पर किया कटाक्ष
रामदेव ने कहा ईसाईयों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि चर्च में जाकर ईसा मसीह के सामने मोमबत्ती जला दो सारे पाप धुल जाते हैं. लेकिन हिन्दू धर्म में ऐसा नहीं है, रामदेव ने कहा कि सनातन धर्म कहता है कि सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठो, योग करो, भगवान का नाम लो। हिंदू धर्म जीवन को कैसे अच्छे से जीना है इसकी सीख देता है। रामदेव ने कहा हमें हिंसा, झूठ, पाप, अपराध से दूर रहना चाहिए, सात्विक व्यवहार और कर्म में विशवास रखना करना चाहिए।