नई दिल्ली। महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपए की फिरौती मामले में आज सोमवार को दिल्ली पुलिस आर्थिक अपराध शाखा EOW ने नई दिल्ली जिला अदालत पटियाला हाउस में चार्जशीट दाखिल कर दी। दिल्ली पुलिस ने एक अन्य आरोपी पिंकी ईरानी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशीट पर विशेष जज शैलेंद्र मलिक की अदालत में कल मंगलवार को सुनवाई होनी है। जिसके बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज से मिलवाया
आर्थिक अपराध शाखा EOW का चार्जशीट में दावा है कि महाठग चंद्रशेखर की करीबी सहयोगी पिंकी ईरानी ने उसे बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज से मिलवाया था। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक के समक्ष दायर चार्जशीट में कहा है कि पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेत्री फर्नांडीज और नोरा फतेही सहित कई लोगों के बयान भी दर्ज कर लिए हैं।
200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुकेश चंद्रशेखर इस समय दिल्ली की मंडोली जेल में है। मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज के अलावा नोरा फतेही का नाम सामने आया था। नोरा ने अपना बयान दर्ज करवा दिया है। उनसे पूछताछ की जा चुकी है। दिल्ली पुलिस की पूछताछ में नोरा फतेही ने सारी बातों का खुलासा किया था।