depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

गंगाजल पर 18% GST लगाने पर सियासत तेज, कांग्रेस का पीएम पर तीखा हमला

उत्तराखंडगंगाजल पर 18% GST लगाने पर सियासत तेज, कांग्रेस का पीएम पर...

Date:

गंगाजल पर 18% GST लगाने पर देश में सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस ने पीएम मोदी पर जुबानी हमला बोला है। कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का आरोप है कि भाजपा सरकार लोगों की जनभावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। बता दें आज पीएम नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के पिथौरागढ़ पहुंचे हैं। जहां पर पीएम ने अर्चना कुंड में पूजा-अर्चना की। लेकिन दूसरी तरफ इस मौके की नजाकत को देखते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गंगाजल पर 18 प्रतिशत GST लगाए जाने पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने एक्स (ट्विट) पर लिखा कि ये आपकी सरकार की लूट और पाखंड की पराकाष्ठा है। खरगे ने इसे धार्मिक भावना के साथ धोखा बताया है।

मल्लिकार्जुन खरगे ने लिखा है कि एक आम भारतीय के जन्म से लेकर उसकी जीवन के अंत तक मोक्षदायिनी मां गंगा का महत्त्व ज़्यादा होता है। अच्छी बात यह कि आप आज उत्तराखंड में हैं। लेकिन आपकी सरकार ने पवित्र गंगाजल पर 18% GST लगा दिया है। एक बार ये भी नहीं सोचा कि जो लोग अपने घरों में गंगाजल मंगवाते हैं। उन पर इसका कितना बोझ बढ़ेगा।

कांग्रेस का पीएम मोदी से सवाल, मणिपुर कब जाएंगे आप

इसी के साथ कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी से यह सवाल पूछा कि आज उत्तराखंड में हैं, तो हिंसा से बुरी तरह प्रभावित मणिपुर का कब दौरा करेंगे। कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस बारे में एक एनिमेटेड वीडियो डाला। जिसमें हिंसाग्रस्त मणिपुर और जली क्षत विक्षत लाशों को दिखाया है। इसके आगे लिखा है- देश पूछ रहा है-पीएम मोदी मणिपुर कब जाएंगे।

भूपेश बघेल कर चुके हैं GST पर हमला

गंगाजल पर जीएसटी लगाने को लेकर इससे पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल निशाना साध चुके हैं। उन्होंने कहा था कि भाजपा हर तरफ से कमाना चाहती है। इसके साथ उन्होंने सवाल किया कि क्या लोग पूजा पाठ न करे। भाजपा धर्म की बात करती है लेकिन गंगाजल पर GST क्यों लगाया? GST लगाने से घर पर गंगाजल मंगवाने पर पहले से अधिक कीमत चुकानी होगी।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

त्वचा की देखभाल हिंदी में वेलहेल्थऑर्गेनिक

नमस्कार दोस्तों! हमारी वेबसाइट हिंदी बिजनेस बाइट्स में आपका...